शान नाइट्स पर झूमे कानपुराइट्स
कानपुर (ब्यूरो)। ठंडी हवाओं के बीच रंग बिरंगी लाइट्सस्मोक गन से उठता धुआं और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान की सुरीली ïआवाज में फिल्मी तराने। कोई शांत बैठकर मजे लेते रहा तो किसी ने हाथ उठाकर जोश दिखाया तो कोई सोफे पर झुमता नजर आया। कुछ ऐसा ही नजारा था वेडनसडे को शीलिंग हाउस स्कूल के 65 साल पूरे होने के सेलिब्रेशन का। सीएसए यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में शान नाइट के नाम से आयोजित प्रोग्राम में ऑडियंस ने जमकर मजा किया। ओम शांति ओम फिल्म के टाइटल सांग से प्रोग्राम की शुरुआत करने के बाद एक के बाद एक जो गाने गाए तो सर्दी में भी लोगों में जोश भर दिया।
चार कदम साथ चले फिर
प्रोग्राम की शुरुआत करने के बाद शान ने मंच से कहा कि जोशीले गाने से प्रोग्राम स्टार्ट करने के बाद आइए हम आप चार कदम एक साथ चलते हैैं। फिर देखते हैैं कि यह दूरियां नजदीकियों में बदलती हैैं या नहीं। इसके बाद दस बहाने करके ले गई दिल, जबसे तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे समेत एक के बाद एक कई सांग्स गाकर ऑडियंस मेें जोश भरा और जमकर तालियां बटोरीं।
अभिजीत भट्टïाचार्य और अंकित तिवारी की तारीफ
गानों के बोल खत्म होने के बाद शान ने मंच से कानपुराइट्स को थैंक्स कहा। बोला कि यहां कई बार आ चुके हैैं। उनको यहां के लोकल फूड्स काफी पसंद है। उन्होंने मंच से ही कानपुर के अभिजीत भट्टïाचार्य और अंकित तिवारी की गायिकी की तारीफ की।
गाने गाते गाते उन्होंने स्टूडेंट्स को सिंगिंग की क्लास भी दी। हर गाने के बोल में यूज होने वाली स्टाइल और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के बारे में बताया। साथ साथ यह भी बताया कि यह गाना किस साल और किस फिल्म का है। लड़कियां जो क्लास लेती वह तो क्लास में टीचर भी नहीं लेती
शान नाइट्स में आडियंस ने सांग के साथ साथ शान की बातों पर मस्ती भी की। शान ने मंच से कहा कि लड़कियां छोटी छोटी बातों पर जो क्लास लेती हैैं वह तो क्लास रूम में टीचर भी नहीं ले पाती। इसी के बाद लड़की क्यों न जाने क्यों लड़कों सी नहीं होती गाकर तालियां बटोरी।