कानपुराइट्स बने डिजिटल स्मार्ट, 70 परसेंट ने ऑनलाइन भरा चालान
- 2020 में ऑनलाइन जुर्माना जमा करने वालों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी, जून 2019 से ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने शुरू किया था ई-चालान
- 3 परसेंट लोगों ने ई चालान होने पर ऑनस्पॉट किया पेमेंट, कोर्ट में चालान निस्तारण के लिए पहुंचा सिर्फ एक मामला KANPUR: ट्रैफिक पुलिस की स्मार्टनेस का जवाब भी कानपुराइट्स स्मार्ट तरीके से दे रहे हैं। जिससे साल 2020 में डिजिटल इंडिया की नई तस्वीर बनी है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट के साल 2020 में किए गए ई-चालान में लगभग 70 परसेंट कानपुराइट्स ने ऑनलाइन जुर्माना जमा किया है। वहीं 26 परसेंट लोगों ने ट्रैफिक लाइन में जाकर ई-चालान का जुर्माना भरा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पहली बार कोर्ट में चालान के निस्तारण के लिए सिर्फ एक मामला ही गया है। जबकि अभी तक हजारों मामलें कोर्ट तक पहुंचते थे। 3 परसेंट ने ऑनस्पॉट जमा कियाट्रैफिक डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर किए गए चालानों में सिर्फ 3 परसेंट लोगों ने ऑन स्पॉट जुर्माना दिया है। उनमें से भी लगभग सभी लोग वह है। जो अन्य सिटी व स्टेट के थे। एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि 2019 की अपेक्षा 2020 में ऑनलाइन जुर्माना जमा करने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है। जून 2019 से ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने ई-चालान करना शुरू कर दिया था।
2020 में की गई कार्रवाई मंथ ई-चालान जुर्माना जनवरी 9001 6506600 फरवरी 11731 8255300 मार्च 14765 10916700 अप्रैल 16987 14351800 मई 36612 23608630 जून 43671 27594850 जुलाई 37660 24286700 अगस्त 25760 21591000 सितंबर 21455 22496400 अक्टूबर 19949 22664000 नवंबर 23416 26190500 टोटल 302327 242416430 ऑनलाइन जमा किया गया जुर्मानामंथ केस जुर्माना
जनवरी 1592 1616300 फरवरी 1690 1700100 मार्च 1416 1348200 अप्रैल 576 482400 मई 2366 1691750 जून 5482 3951650 जुलाई 6259 4532050 अगस्त 5660 4562650 सितंबर 5759 5130300 अक्टूबर 4323 3791100 नवंबर 3677 3269700 आफिस में जमा किया गया चालान मंथ केस जुर्माना जनवरी 836 729700 फरवरी 886 835800मार्च 605 531800
अप्रैल 00 00 मई 785 500450 जून 2434 1672800 जुलाई 1968 1372480 अगस्त 1627 1206800 सितंबर 1440 1152350 अक्टूबर 1557 1335300 नवंबर 1186 1009600