मेट्रो स्टेशन निर्माण में देरी का खामियाजा भुगत रहे कानपुराइट्स
कानपुर (ब्यूरो)। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड लगभग दो साल से चल रहे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य में लेटलतीफी का खामियाजा डेली हजारों कानपुराइट्स को उठाना पड़ रहा है। स्टेशन के सिटी साइड यानि की घंटाघर साइड से ट्रेन पकडऩे के लिए स्टेशन जाने वाले पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे राहत मिलने के लिए कानपुराइट्स को लगभग पांच माह और वेट करना पड़ेगा।
दिसंबर 2023 थी प्रोजेक्ट की डेड लाइन
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने की डेड लाइन दिसंबर 2023 थी। लेकिन काम अब तक चल रहा है। कुल मिलाकर मेट्रो का काम पांच से छह माह लेट चल रहा है। निर्माण कार्य चलने की वजह से सर्कुलेटिंग एरिया का 70 परसेंट से अधिक एरिया में बेरीकेडिंग लगी हुई है। जिससे अभी पैसेंजर्स को व्हीकल पार्किंग से लेकर एंट्री व एग्जिट करने में समस्या फेस करनी पड़ रही है। जून से पैसेंजर्स को काफी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
लैंड ट्रांसफर में समस्या के कारण देरी
यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के पीआरओ पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो स्टेशन का निर्माण सेंट्रल स्टेशन में रेलवे की जमीन में हो रहा है। लैंड ट्रांसफर व स्टेशन डिजाइन की वजह से कुछ देरी हुई। वहीं मैकराबर्ट्स में बीआईसी की जमीन को लेकर पहले विवाद था। इन्हीं समस्याओं की वजह से प्रोजेक्ट कुछ माह के लिए डिले हुआ है। स्टेशन निर्माण का कार्य जल्द पूरा हो। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। संभावना जताई कि अगस्त 2024 तक सेंट्रल स्टेशन में मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि स्टेशन के सिटी साइड में पैसेंजर्स के लिए दो एंट्री कर दी गई है। पहली एंट्री घंटाघर चौराहो की तरफ से वहीं दूसरा एंट्री प्वाइंट सुतरखाने की तरफ से कर दिया गया है। वर्तमान में सुतरखाने की तरफ से बनाए गए एंट्री प्वाइंट से आने वाले पैसेंजर्स को टिकट लेने के लिए घंटाघर साइड पुराने रिजर्वेशन हॉल की तरफ आना पड़ता है। जिसके लिए पैसेंजर्स को लंबा सफर तय करना पड़ता है। इस समस्या के लिए ऑप्शन तलाशा जा रहा है। जिस पर जल्द की कोई निर्णय लिया जाएगा।