अगर आपको कानूनी सलाह चाहिए और आपके पास रुपये नहीं है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि गवर्नमेंट ने लीगल एंड डिफेंस काउंसिल स्कीम&य यानी एलएडीसीएस बनाई है. जिसके तहत लोगों को फ्री लीगल एडवाइस दी जाएगी. ये स्कीम यूपी के 40 जिलों में शुरू की गई है. जिसमें कानपुर भी शामिल है. कानपुर कोर्ट परिसर की एडीआर बिल्डिंग के फस्र्ट फ्लोर पर ऑफिस बनाया गया है.

कानपुर (ब्यूरो)। अगर आपको कानूनी सलाह चाहिए और आपके पास रुपये नहीं है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि गवर्नमेंट ने लीगल एंड डिफेंस काउंसिल स्कीम&य यानी एलएडीसीएस बनाई है। जिसके तहत लोगों को फ्री लीगल एडवाइस दी जाएगी। ये स्कीम यूपी के 40 जिलों में शुरू की गई है। जिसमें कानपुर भी शामिल है। कानपुर कोर्ट परिसर की एडीआर बिल्डिंग के फस्र्ट फ्लोर पर ऑफिस बनाया गया है। यहां चीफ एलएडीसी के नेतृत्व में डिप्टी एलएडीसी राजेश्वर प्रसाद तिवारी और रीना कटियार, असिस्टेंट एलएडीसी दिव्यानी ताकलीवाल, रजत श्रीवास्तव और तंजीम फातिमा काम करेंगी।


इस तरह से काम करेगी एलएडीसीएस
एलएडीसीएस चीफ अखिलेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यूपी के 40 जिलों में ये स्कीम लागू की गई है। संस्था के लोग एनजीओ, स्कूल और लॉ स्कूल मेें जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें अवेयर करेंगे। चीफ ने बताया कि पहले फेस में वे लोग थानों मे और जेल में लोगों को अवेयर कर रहे हैैं।

नालसा से संबंधित है संस्था
चीफ अखिलेश कुमार ने बताया कि संस्था एलएडीसीएस नालसा से संबंधित है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों तक पहुंचना और उनको मुफ्त में कानूनी सलाह देना है। गरीब और शोषित वर्ग के लिए एलएडीसीएस ने काम करना शुरू कर दिया है। अगर पीडि़त व्यक्ति चाहेगा कि उसको काउंसिल अवेलेवल कराई जाए और उनके पास रुपये नहीं हैं तो एलएडीसीएस उनके लिए काउंसिल भी अवेलेवल कराएगा। चीफ के मुताबिक, जल्द ही एलएडीसीएस का टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा।

Posted By: Inextlive