फिर गुलजार होगा जू, चौथी रिपोर्ट भी निगेटिव
- बरेली की लैब से आई रिपोर्ट किसी सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं, जू का पानी भी हुआ ठीक, जू खोलने पर फैसला जल्द
KANPUR: 32 दिन से बंद पड़े कानपुर जू के खुलने की संभावना बढ़ गई है। जू में पक्षियों की लगातार चौथी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा जू में अलग अलग जगहों पर पानी की जांच में भी बर्ड फ्लू के वायरस का संक्रमण नहीं मिला है। बरेली स्थित लैब से पक्षियों और पानी की रिपोर्ट के मुताबिक पक्षी लोक व पक्षीघर में अब बर्ड फ्लू का संक्रमण नहीं है। सीवीओ और बर्डफ्लू के नोडल अफसर डॉ.आरपी मिश्र ने जानकारी दी कि अब जू प्रशासन के साथ मीटिंग कर जू को खोलने पर फैसला होगा। एक महीने से बंदमालूम हो कि कानपुर जू में 9 जनवरी को बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दो जंगली मुर्गो की बर्ड फ्लू से मौत होने के बाद जू को बंद कर दिया गया था। जू के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने जानकारी दी कि चिडि़यों और पानी के सैंपल्स की चौथी बार रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह राहत की बात है.इसके अलावा शहर के पोल्ट्री फार्मो से भी 500 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मुर्गो की रैंडम सैंपलिंग की रिपोर्ट भी निगेटिव है।