Kanpur Zoo News: गर्मियों के चलते जू में एनीमल्स और बड्र्स का बदला गया डाइट प्लान, हर बाड़े में लगाए गए कूलर और मिस्ट फॉगर
कानपुर (ब्यूरो)। भीषण गर्मी में इंसान का हाल बेहाल है तो वहीं पशु-पक्षी और एनीमल्स भी गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में जू प्रशासन ने एनीमल्स के खास इंतजाम किये हैं। एक ओर भालू को डेली आइसक्रीम खिलाई जा रही है, वहीं चीता समेत सभी एनीमल्स और बड्र्स को इलेक्ट्राल दिया जा रहा है। इसके अलावा हर बाड़े में कूलर व मिस्ट फॉगर यानि पानी का छिडक़ाव करने वाली मशीनें भी लगाई गई हंै। एक्सपर्ट डॉक्टर्स के डाइट प्लान के हिसाब से सभी के खाने में बदलाव किया गया है।
मांसाहारी को मीट कम, वेजेटेरियन को फल
जू के पीआरओ विश्वजीत तोमर ने बताया कि ऐसी भीषण गर्मी में जानवरों को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टर्स की राय पर उनकी डाइट तैयार किया गया है। मांसाहारी जानवरों की डाइट नार्मल दिनों की अपेक्षा दो से चार केजी कम कर दी गई है। वहीं, शाकाहारी जानवरों को डेली मौसमी फल दिए जा रहे हंै। इसके अलावा उनको इलेक्ट्रॉल के साथ पानी में मिलाकर बी कॉमप्लेक्स भी दिया जा रहा है। जिससे कोशिकाएं, मस्तिष्क, हार्ट व बीपी कंट्रोल रहता है।
किसको क्या दी जा रही डाइट
टाइगर- सात केजी चर्बी रहित मीट डेली, 100 ग्राम इलेक्ट्रॉल, बीकॉम्प्लेक्स व गर्मी से बचाव के लिए बाड़े के सामने कूलर, नाइट सेल में मिस्ट फ्लॉगर, रनिंग वॉटर इन पॉन्ड