कानपुर वर्ल्ड का 7वां सबसे पॉल्यूटेड सिटी
- स्विस ऑर्गनाइजेशन आईक्यू एयर ने जारी की ईयर 2020 की रिपोर्ट, जनवरी व दिसंबर में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन
>KANPUR@inext.co.inKANPUR: पॉल्यूशन के मामले में कानपुर का नाम एक बार फिर विश्व स्तर पर उछला है। स्विस ऑर्गनाइजेशन आईक्यू एयर की 2020 की रिपोर्ट में कानपुर विश्व का 7वां सबसे प्रदूषित शहर बना है। इस ऑर्गनाइजेशन की ओर से यूएस एयर क्वॉलिटी स्टैंडर्ड्स के मुताबिक कानपुर में एयर क्वॉलिटी के डाटा को स्टडी किया गया। साथ ही 2020 में हर महीने के लिहाज से पीएम 2.5 का एवरेज डाटा जारी किया है। कोरोना काल में पॉल्यूशन को लेकर जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में सबसे कम पॉल्यूशन जून, जुलाई और अगस्त महीनों में रहा। जबकि सबसे ज्यादा पॉल्यूशन नवंबर, दिसंबर और जनवरी महीने में हुआ। साल 2020 में कानपुर में पीएम 2.5 का एवरेज स्तर 89.1 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। जोकि मॉडरेटेड कैटेगरी में आता है।
2020 में किस महीने कितना एवरेज पॉल्यूशन-
जनवरी- 130.7 फरवरी- 83.9 मार्च-71.6 अप्रैल-73.3 मई-69.5 जून-54.6 जुलाई-53.2 अगस्त-52.4 सितंबर-71.2 अक्टूबर-114.4 नवंबर-130.4 दिसंबर-152 आंकड़े- माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में यूएस एक्यूआई में एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड पीएम 2.5 के स्तर के पैमाने- गुड-0-50 तक मॉडरेटेड-51 से 100 तक अनहेल्दी फार सेंसेटिव गु्रप-101-150 अनहेल्दी-151-200 वेरी अनहेल्दी-201-300 हेजार्डस-301 से ज्यादामाइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में