कानपुराइट्स को एक और 'वंदे भारत'
- लखनऊ से दिल्ली तक चलने वाली 'तेजस' की जगह चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
KANPUR। कानपुराइट्स को जल्द ही दूसरी सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का 'तोहफा' मिलेगा। रेलवे बोर्ड लखनऊ से दिल्ली तक चलने वाली 'तेजस' एक्सप्रेस की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। यह ट्रेन लखनऊ से चलकर कानपुर स्टापेज लेकर जाएगी। देश की प्रीमियम ट्रेनों में वंदे भारत शामिल है। फिलहाल बनारस से दिल्ली वाया कानपुर होते हुए वंदे भारत एक्सपे्रस चल रही है। टिकट को लेकर क्राइसिसकानपुर और वाया कानपुर होकर दो शताब्दी व एक वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली के लिए चलती है। इन ट्रनों में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास की सीट्स अवेलेबल हैं। लेकिन दिल्ली जाने के लिए प्रीमियम ट्रेनों की डिमांड बहुत ज्यादा है। ऐसे में इन ट्रेनों में टिकट को लेकर काफी क्राइसिस है। लखनऊ-दिल्ली नई वंदे भारत चलने से कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने एनईआर व एनआर दोनों ही डिवीजन के अफसरों से टाइम टेबल व संचालन की डिटेल्स मांगी है। जिसके बाद जल्द तोहफा कानपुराइट्स को मिलेगा।
तीन अन्य रूट पर भी वंदे भारतपीआरओ मनोज कुमार के मुताबिक वाराणसी-दिल्ली चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के सफल होने के बाद रेलवे देश के तीन अन्य रूटों पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्लान बना रहा है। जिनके रैक भी लगभग तैयार हो चुके हैं। रेलवे अफसरों के मुताबिक हावड़ा-दिल्ली, दिल्ली-जम्मू व दिल्ली-मुम्बई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी
----------------------------------- - 15:20 मिनट में तय होगा दिल्ली-हावड़ा का सफर - 4 घंटे का सफर कानपुर से दिल्ली का वंदे भारत ट्रेन से - 6 घंटे में शताब्दी एक्सप्रेस कानपुर से दिल्ली पहुंचाती हैं - 3 विभिन्न रूटों में और चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ---------------------------------- '' नई टेक्नोलॉजी का यूज कर पैसेंजर्स की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। दिल्ली-वाराणसी चलने वाली वंदे भारत की सफलता के बाद रेलवे बोर्ड अन्य रूटों में भी वंदे भारत एक्सपे्रस को चलाने की कवायद शुरू हो गई है। इसका कानपुराइट्स को भी काफी फायदा मिलेगा.'' मनोज कुमार, पीआरओ, एनआर डिविजन