Kanpur University News: सीएसजेएमयू तैयार करेगा डिजाइनर, शुरु हुआ बीडेस कोर्स
कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप 12वीं के बाद डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहते हैैं तो अब आपको सिटी के बाहर जाने की जरुरत नहीं है। सीएसजेएमयू ने न्यू एकेडमिक सेशन 2024-25 से बैचलर आफ डिजाइनिंग (बीडेस) कोर्स को शुरु किया है। चार साल ड्यूरेशन के इस कोर्स में टोटल 30 सीटें हैैं। इस कोर्स में आपको डिजाइन के बारे में पढ़ाया जाएगा।
इस कोर्स को करने के बाद आपको प्रोडक्शन हाउस डिजाइनर, इंटीरियर डिजाइनर, फर्नीचर डिजाइनर, होम स्टेज प्रोफेशनल, विजुअल मर्चेंडाइजर, प्रोडक्ट डिजाइनर, डिस्प्ले डिजाइनर, डिजाइन कंसल्टेंट, असिस्टेंट डिजाइनर और इवेंट डिजाइनर पोस्ट पर जॉब मिल सकती हैैं। इस कोर्स को स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में चलाया जाएगा। 12वीं पास को एडमिशन मिलेगा। यह कोर्स भी हैैंअगर आप बीडेस नहीं करना चाहते हैैं तो बीवोक इंटीरियल डिजाइन (तीन साल) और फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स भी अवेलेबल हैैं। यहां आपको इंटीरियल और फैशन की दुनिया में डिजाइनिंग के पहलुओं में पारंगत किया जाएगा।
ऐसे मिलेगा एडमिशन इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपको सबसे पहले सीएसजेएमयू की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना और डब्ल्यूआरएन नंबर जेनरेट करना होगा। इसके बाद आगे का एडमिशन प्रोसेस होगा। अधिक जानकारी के लिए आप सीएसजेएमयू कैंपस में स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी आकर संपर्क कर सकते हैैं।