कानपुर सुपर स्टार्स ने मंडे को दूसरी जीत दर्ज की. लीग में अपना पांचवां मैच खेलने उतरी कानपुर ने गोरखपुर लायंस को 19 रन से हराया.

कानपुर(ब्यूरो)। ग्रीनपार्क में खेली जा रही यूपी टी-20 लीग में कानपुर सुपर स्टार्स ने मंडे को दूसरी जीत दर्ज की। लीग में अपना पांचवां मैच खेलने उतरी कानपुर ने गोरखपुर लायंस को 19 रन से हराया। कानपुर को जीत दिलाने में मैन ऑफ द मैच कैप्टन अक्शदीप की हाफ सेंचुरी और बॉलर विनीत पनवार, जसमेर धनकर की घातक गेंदबाजी अहम रही। वहीं गोरखपुर लायंस की ओर से सिद्धार्थ ने 82 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए पांच चौके और सात छक्के लगाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

लायंस ने जीता टॉस
ग्रीनपार्क स्टेडियम में छठवें दिन खेले गए दो मैचों में पहला मुकाबला कानपुर सुपर स्टार्स और गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया। टास जीतकर लायंस ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कानपुर के ओपनर अंश और सौरभ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। सौरभ (20) रन बनाकर अब्दुल रहमान की गेंद पर मिड विकेट पर लपके गए। इसके बाद टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी समीर रिजवी महज (5) रन बनाकर पवैलेयिन लौट गए। इसके बाद बाद पिच पर आए कप्तान अक्शदीप ने अंश के साथ मिलकर स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया।

कप्तान ने संभाली पारी
अंश (48) रन पर स्पर्श की गेंद पर समर्थ को कैच दे बैठे। ऐसे में कानपुर की लडख़ड़ाती पारी को कप्तान अक्शदीप ने संदीप तोमर के साथ मिलकर संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अहम 71 रनों की साझेदारी हुई। अक्शदीप ने 35 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद (53) रनों की पारी खेली। वहीं, अंतिम ओवरों में संदीप ने 24 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए और टीम का स्कोर 185 तक पहुंचाया। गेंदबाजी में गोरखपुर लायंस की ओर से अब्दुल रहमान ने 3 ओवर में 22 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए।

धीमी शुरुआत बनी हार का कारण
कानपुर सुपर स्टार के 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की बेहद धीमी शुरुआत टीम की हार का कारण बन गई। लायंस की पारी की शुरुआत अभिषेक गोस्वामी और अंकित राठी ने की। मैच के पांचवें ओवर में अंकित 4 रन के स्कोर पर प्रशांत चौधरी अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अभिषेक (41) जसमेर धनकर का शिकार बने। लायंस को तीसरा झटका यशोवर्धन (16) के रूप में लगा। लगातार गिरते विकेट के बीच सिद्धार्थ ने एक छोर पर जमकर खेलते हुए जीत के करीब पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन दूसरी तरफ से साथ न मिलने के कारण वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Posted By: Inextlive