ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट शहर के सितारों ने एक बार फिर चमक बिखेरी है. संडे को जारी किए रिजल्ट में सिटी के स्कॉलर्स ने शानदार रैंक पाकर आईआईटी और सेंट्रल इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक में एडमिशन के लिए दावेदारी पेश की है.

कानपुर(ब्यूरो)। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड के रिजल्ट शहर के सितारों ने एक बार फिर चमक बिखेरी है। संडे को जारी किए रिजल्ट में सिटी के स्कॉलर्स ने शानदार रैंक पाकर आईआईटी और सेंट्रल इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक में एडमिशन के लिए दावेदारी पेश की है। तिलक नगर के रहने वाले प्रणव मालपानी ने कॉमन रैैंक लिस्ट (सीआरएल) में 373 रैैंक पाई है। इसके अलावा अनुराग पटेल ने 622, प्रांशु अग्रवाल ने 790, कुशाग्र गुप्ता ने 942, ओम सिंह रावत ने 1386, वैष्णवी ने 1995, विशाल तिवारी ने 2797 रैैंक पाकर सिटी का मान बढ़ाया है।

जोसा काउंसिलिंग के बाद
इसके अलावा कई स्टूडेंट्स ऐसे भी हैैं, जिन्होंने सुविधाओं के अभाव में तैयारी करके बेस्ट रैैंक पाई है। ओवरआल सिटी की बात करें तो 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड के एग्जाम को पास किया। अब इन सभी को जोसा काउंसिलिंग के बाद एडमिशन के लिए कॉलेज एलॉट होगा। बताते चलें कि इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी ने किया था।

आज तो पार्टी बनती है
जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट के बाद इन स्कॉलर्स के घर जश्न जैसा माहौल रहा। रिलेटिव के साथ आसपास के लोगों के बधाई देने आने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। वहीं कॉम्पटीशन की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों में भी जमकर जश्न मना। ढोल की थाप पर डांस हुआ तो कहीं केक काटकर सक्सेस को सेलिब्रेट किया गया। इसके अलावा कई कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने होटलों में पार्टी आर्गेनाइज की। वहां पर गार्जियंस के साथ पहुंचे स्टूडेंट्स ने जमकर एंजॉय की।


बीटेक के बाद रिसर्च करेंगे प्रणव
जेईई एडवांस्ड में सीआरएल 373 रैंक लाने वाले प्रणव मालपानी बीटेक करने के बाद रिसर्च फील्ड में जाएंगे। तिलक नगर के रहने वाले प्रणव ने 2023 में जयपुरिया स्कूल कैंट से 97 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं का एग्जाम पास किया है। वह आईआईटी बांबे से बीटेक करना चाहते हैैं। प्रणव ने बताया कि वह डेली 8-10 घंटे स्टडी करते थे। पास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और डेली रिवीजन ने उनकी तैयारी मेें हेल्प की। इनके पिता चेतन मालपानी बिजनेसमैन और मां आरती मालपानी हाउस वाइफ हैैं।
बहन से मिली प्रेरणा, हासिल की 622 रैैंक-अनुराग
चकेरी के रहने वाले अनुराग पटेल ने जेईई एडवांस्ड में सीआरएल रैैंक 622 पाई है। वह आईआईटी खडग़पुर या कानपुर से मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग ब्रांच से बीटेक करना चाहते हैैं। बताया कि बड़ी बहन नेहा सिंह ने आईआईटी बीएचयू से सीएस ब्रांच में एडमिशन लिया था, उन्हीं को देखकर मैैं मोटिवेट हुआ और तैयारी स्टार्ट कर दी। दो साल की तैयारी में वह कभी भी रास्ता नहीं भटके। टीचर्स ने जो बताया उसको फॉलो किया औैर आज रिजल्ट सामने हैैं। अनुराग ने इसी साल डॉ। वीरेंद्र स्वरूप स्कूल श्याम नगर से 95.2 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है। इनके पिता उमाशंकर सिंह डिस्ट्रिक ऑडिट आफिसर और मां बीना सिंह हाउस वाइफ हैैं।
डाउट को ऑनलाइन नहीं, टीचर्स से करें क्लीयर
अगर आपको किसी टॉपिक में कोई डाउट है तो उसे ऑनलाइन के बजाए टीचर के पास जाकर क्लियर करें। टीचर को पूरी प्रॉब्लम बताएं और सॉल्यूशन पर फोकस करें। यह बात जेईई एडवांस्ड में सीआरएल 790 रैैंक लाने वाले प्रांशू अग्रवाल ने कहीं। मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी के रहने वाले प्रांशू ने हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल से इसी साल 97 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं का एग्जाम को पास किया है। वह आईआईटी कानपुर, दिल्ली या बांबे से इलेक्ट्र्रिकल ब्रांच से बीटेक करके रिसर्च करना चाहते हैैं। इनके पिता डॉ। विशाल अग्रवाल आर्थो सर्जन और मां रेखा अग्रवाल गायनिक डॉक्टर हैैं।


12 घंटे पढ़ाई करके पाई 1386 रैैंक
काकादेव के रहने वाले ओम सिंह रावत ने जेईई एडवांस्ड में सीआरएल 1386 और कैटेगरी रैैंक 24 पाई है। वह आईआईटी बांबे या दिल्ली से सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहते हैैं। बताया कि डेली 12 घंटे की स्टडी से उनको यह सक्सेस मिली है। इन्होंने साल 2022 में जेएनवी फर्रुखाबाद से 92.8 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं का एग्जाम पास किया था। इनके पिता अवधेश सिंह रावत प्राइवेट जॉब और मां रेनू रावत हाउस वाइफ हैैं।

आईईएस अफसर बनना चाहते हैैं
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय नवाबगंज से 2022 में 95.4 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं पास करने वाले विशाल तिवारी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) में अफसर बनना चाहते हैैं। जेईई एडवांस्ड में विशाल ने सीआरएल 2797 और कैटेगरी रैैंक 291 हासिल की हैैै। वह आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक करना चाहते हैैं। बताया कि एक साल की कड़ी मेहनत से उनका आईआईटी में स्टडी का ड्रीम पूरा होता दिख रहा है। इनके पिता अशोक कुमार तिवारी सेल्समैन और मां अल्का तिवारी हाउसवाइफ हैैं। वह विष्णुपुरी के रहने वाले हैैं।
विदेशों में बढ़ाना चाहते हैं इंडिया की &रौनक&य
बर्रा के रहने वाले रौनक आनंद की जेईई एडवांस्ड में सीआरएल 11535 और कैटेगरी रैंक 333 आई है। विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के चलते इन्होंने डेली 12 घंटे की कड़ी मेहनत से इस सक्सेस को पाया है। इन्होंने 2022 में चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गोविंद नगर से 80 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं का एग्जाम पास किया है। यह आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद आईएफएस अफसर बनकर फॉरेन में देश को रिप्रेजेंट करना चाहते हैैं। बताया कि ग्राफिक डिजाइनर पिता गजेंद्र आनंद का ड्रीम था कि वह इंजीनियर बने। इनकी मां नीतू आंनद की 13 साल पहले एक एक्सीडेंट में डेथ हो चुकी है।

Posted By: Inextlive