शहर में कूड़े अड्डे को खत्म करने के लिए नगर निगम ने 75 घंटे का अभियान चलाया था. विभिन्न जगहों से चिन्हित किए गए 258 कूड़े अड्डे को खत्म कर यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया. इन जगहों पर नुक्कड़ नाटक स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण रैली रंगोली पौधरोपण गुब्बारे सजावट पेंटिंग बनाई गई. वार्ड-78 कचहरी वार्ड-61 तिलकनगर में थूकदान लगाया गया.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 21 Dec 2022 11:09 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) जनता नगर स्थित ट्रान्सफर स्टेशन पर बेचों को लगवाया गया। वार्ड संख्या-43 में प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित कुर्सी व बेचों को भी नागरिकों की सुविधा के लिए लगवाया गया। शासन की तरफ से कूड़े अड्डे को खत्म करने पर कानपुर को दूसरा स्थान दिया है।
Posted By: Inextlive