शहर में मेट्रो और उन्नाव में एलीवेटेड हाईवे निर्माण के चलते घाटमपुर चौराहे से भारी वाहनों को फतेहपुर डायवर्ट किया गया है. लेकिन डायवर्जन के बाद भी भारी संख्या में शहर वाहन पहुंच रहे है जिसके चलते हाईवे पर रोजाना जाम के हालात बन जाते है. फ्राइडे सुबह नौबस्ता धोबिन पुलिया से लेकर शंभुहा तक सैकड़ो वाहनों की कतार लग गई. यहां पर घंटों जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही.


कानपुर (ब्यूरो)। शहर में मेट्रो और उन्नाव में एलीवेटेड हाईवे निर्माण के चलते घाटमपुर चौराहे से भारी वाहनों को फतेहपुर डायवर्ट किया गया है। लेकिन डायवर्जन के बाद भी भारी संख्या में शहर वाहन पहुंच रहे है, जिसके चलते हाईवे पर रोजाना जाम के हालात बन जाते है। फ्राइडे सुबह नौबस्ता धोबिन पुलिया से लेकर शंभुहा तक सैकड़ो वाहनों की कतार लग गई। यहां पर घंटों जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। जिसके चलते घाटमपुर एसीपी ने रमईपुर व किसान नगर से वाहनों का रूट डायवर्ट कर खुलवाया। इस दौरान लगभग सात घंटे कानपुर सागर हाईवे जाम में जकड़ा रहा।

रूट डायवर्ट कर खुलवाया जाम
नौबस्ता में मेट्रो निर्माण का कार्य जारी है। फ्राइडे सुबह एक साथ कई भारी वाहन कानपुर सागर हाईवे पर घाटमपुर की ओर कानपुर के नौबस्ता पर पहुंच गए। जिसके चलते यहां धोबिन पुलिया से जाम के हालात बन गए। जल्दी निकलने के चक्कर में वाहनों की उल्टी कतार लग गई। देखते ही देखते धोबिन पुलिया से लेकर शम्भूहा पुल तक लगभग 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जगह-जगह स्थानीय पुलिस व पीएनसी की टीम जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी रही लेकिन वाहनों की संख्या ज्यादा होने के चलते स्थित कंट्रोल नहीं हो रही थी। जिसके बाद घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने रमईपुर चौराहे और किसान नगर से हाइवे पर रूट डायवर्ट कराया तब कहीं जाकर हालात काबू में आए।डायवर्जन के बाद शहर कैसे पहुंच रहे मेट्रो निर्माण कार्य से लगने वाले जाम को देखते हुए प्रशासन ने घाटमपुर से भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है। सोर्सेस की मानें तो डायवर्जन में लगने वाली ट्रैफिक पुलिस भारी वाहनों को लगातार कानपुर की तरफ इंट्री दे रही है। लोकल के कुछ लोगों की मिलीभगत से ट्रैफिक पुलिस का खेल यहां पर जारी है, जिसके चलते घाटमपुर से नौबस्ता की ओर सैकड़ो की संख्या में भारी वाहन आते हुए नजर आते हैं। जो जाम की वजह बनते हैं।

Posted By: Inextlive