स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में कानपुर देश में 18वें पायदान पर
कानपुर(ब्यूरो)। कानपुराट्स के लिए गुड न्यूज है। स्वच्छता सर्वेक्षण में कानपुर को थ्री स्टार ग्रेड मिला है। इतना ही नहीं, पूरे देश में 18वीं रैंक आई है। थर्सडे को केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग डिक्लेयर की गई। इसमें कानपुर को 18वें रैंक मिली है। यानि पिछले साल की अपेक्षा 11वें पायदान की छलांग लगाई है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले सिटी में 2022 में कानपुर 29वें नंबर पर था। वहीं, एक भी स्टार नहीं मिला था। वहीं, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अमित सिंह ने बताया कि पिछले साल की स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में बढ़ोतरी हुई है। अगले साल टॉप-10 में आने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि एक लाख और 10 लाख की आबादी वाले सभी सिटीज की एक साथ कैटेगरी में सिटी को 74वां स्थान मिला है।
11 वें स्थान से आठवें पर पहुंचे
गंगा से जुड़े 88 सिटीज में कानपुर को आठवां स्थान मिला है। जबकि पिछले साल 11वां नंबर था। वहीं वाराणसी पहले और प्रयागराज दूसरे नंबर पर रहा है। अभी गंगा में गिर रहे सभी नालों को बंद न कर पाने के कारण नंबर घटे हैं। नगर निगम कानपुर को पिछले साल 75 सौ नंबर में 4165 नंबर मिले थे। इस हिसाब से 55.53 प्रतिशत होता है। वहीं इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में 95 सौ नंबर में 6409.57 नंबर मिले हैं। इस हिसाब से 67.46 प्रतिशत नंबर मिले हैं। पिछले साल से 11 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन और ओपन गारबेज सेंटर को रोकने से नंबर बढ़े है। साथ ही स्मार्ट गारबेज का निर्माण हो रहा है।
यहां पर पिछड़े &हम&य
पांच साल गुजर जाने के बाद भी नगर निगम अभी तक 110 वार्डों में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन नहीं कर पा रहा है। नगर निगम का दावा 90 वार्डों में उठाने का दावा है लेकिन तमाम इलाकों में कूड़ा घर-घर से नहीं उठ पा रहा है। वहीं कूड़ा निस्तारण शुरू हुआ है।