Kanpur Railway News: बिना टिकट जर्नी व गंदगी फैलाने पर 398 लोगों पर रेलवे ने की कार्रवाई, पेंट्रीकार में बरामद हुआ बिना अप्रूवल वाले ब्रांड की पानी की बातलें
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर फ्राइडे को स्पेशल चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट ट्रेनों में सफर करने वाले, गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान रेलवे आफिसर्स व सीआईटी की टीम ने 398 लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम हिमांशु बडोनी के दिशानिर्देश पर फ्राइडे को स्पेशल चकिंग अभियान चलाकर 20 ट्रेनों जांच की गई थी। अभियान के दौरान सीआईटी की टीम ने स्मोकिंग करने के मामले में 13 समेत 398 लोगों पर बिना टिकट सफर व गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों से 2.30670 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पेंट्रीकार में खाद्य सामग्री की भी चेकिंग की गई। जिसमें महानंदा एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में बिना अप्रूवल वाले ब्रांड की पानी की बोतलों के 15 बॉक्स बरामद हुए है। जिनको कब्जे में ले लिया गया है।