ककवन के औरोंताहारपुर गांव में संडे को पैर फिसलने से एक युवक तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ककवन थाना क्षेत्र के औरोंताहारपुर गांव निवासी 35 साल के जय सिंह संडे दोपहर लगभग 3 बजे गांव के बाहर खेतों की तरफ गया था.

कानपुर (ब्यूरो)। ककवन के औरोंताहारपुर गांव में संडे को पैर फिसलने से एक युवक तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ककवन थाना क्षेत्र के औरोंताहारपुर गांव निवासी 35 साल के जय सिंह संडे दोपहर लगभग 3 बजे गांव के बाहर खेतों की तरफ गया था।

तालाब के पास गुजरते समय उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा। लोगों ने उसे डूबता देख शोर मचाया और उसे बचाने के प्रयास शुरू किए। दलदल अधिक होने के चलते तालाब में कोई उतर नहीं सका, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम में तालाब से पानी निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर बुलाकर शव बाहर निकलवाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से युवक बीमार चल रहा था और जानकारी के अनुसार उसको मिर्गी का दौरा भी आता था। ऐसे में अनुमान है कि तालाब में उतरने के दौरान ही उसको दौरा आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Posted By: Inextlive