Kanpur News: भाई को पैसे देने के लिए जा रहे युवक के साथ लूट
कानपुर (ब्यूरो)। कस्बे में गुरुवार शाम बड़े भाई की फोन कॉल पर घर से रुपए देने के लिए जा रहे पंकज को रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने घेर कर उसकी जेब में पड़े रुपए छीन लिए। विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
घटना के बाद थाने पहुंचे पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। बिल्हौर कस्बे के लोहिया नगर मोहल्ला निवासी पंकज के अनुसार मकनपुर मोड़ के निकट उनके व्यावसायिक परिसर का निर्माण चल रहा है। गुरुवार शाम वह कोचिंग पढ़कर लौट रहा था तभी उसके भाई जगराम का फोन आया कि घर में रखे 50 हजार रुपए लेकर आ जाओ, खरीदी गई सरिया का और मजदूरों का हिसाब करना है।भाई की कॉल पर वह पैसे लेकर चाचा के लड़के के साथ जा रहा था तभी इब्राहिम सैयद दरगाह के निकट अपने दो-तीन साथियों के साथ पहले से बैठे कस्बा निवासी रितिक व श्यामू ने उन्हें घेर लिया और 10-20 देने की बात करने लगे। मना करने पर उन लोगों ने उसकी जेब में पड़े 50 हजार रुपए जबरदस्ती निकाल लिए और विरोध करने पर लात घूसों व बेल्ट से उसकी व उसके साथ मौजूद चाचा के लड़के की पिटाई कर दी और धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
घटना के बाद घर पहुंचे पीडि़त युवक ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज के अनुसार युवकों के बीच मारपीट होने की जानकारी मिली है रुपए छीनने की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।