संडे को मोतीझील रोड पर स्टंट करने वाले बाइक सवार युवक को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मंडे को स्वरूप नगर पुलिस वीडियो के आधार पर युवक को चिन्हित कर पकड़ लिया. पुलिस ने दबोचने के बाद उसे हवालात में डाल दिया और परिजनों को फोन पर जानकारी दी. हवालात में डालते ही स्टंटबाज युवक गिड़गिड़ाने लगा और बोला...छोड़ दीजिए सर नहीं तो मेरा कॅरियर बर्बाद हो जाएगा. मम्मी-पापा को पता चला तो घर से निकाल देंगे. प्लीज पुलिस वाले अंकल मुझे छोड़ दीजिए. पुलिस ने इसके बाद स्टंटबाज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी.

कानपुर (ब्यूरो)। संडे को मोतीझील रोड पर स्टंट करने वाले बाइक सवार युवक को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मंडे को स्वरूप नगर पुलिस वीडियो के आधार पर युवक को चिन्हित कर पकड़ लिया। पुलिस ने दबोचने के बाद उसे हवालात में डाल दिया और परिजनों को फोन पर जानकारी दी। हवालात में डालते ही स्टंटबाज युवक गिड़गिड़ाने लगा और बोलाछोड़ दीजिए सर नहीं तो मेरा कॅरियर बर्बाद हो जाएगा। मम्मी-पापा को पता चला तो घर से निकाल देंगे। प्लीज पुलिस वाले अंकल मुझे छोड़ दीजिए। पुलिस ने इसके बाद स्टंटबाज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी।

बीसीए का स्टूडेंट निकला स्टंटबाज
एक दिन पहले संडे दोपहर मोतीझील पिंक चौकी और पिकेट प्वाइंट पर स्टंटबाजी का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद स्वरूप नगर थाने की पुलिस की सक्रियता पर जमकर सवाल उठने लगे। आखिर बीच शहर पुलिस चौकी के सामने कोई कैसे स्टंटबाजी करता रहता और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है।

स्वरूप नगर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि स्टंटबाज को पकडऩे के लिए उन्होंने मोतीझील के चौतरफा जाल बिछा दिया यानी पुलिस तैनात कर दी थी। दोपहर में सडक़ पर सन्नाटा होते ही बाइक सवार ने जैसी ही मोतीझील के सामने फिर से स्टंट किया पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आईआईटी नानकारी निवासी आदित्य कुमार बताया। जांच में पता चला कि आदित्य की स्पोर्ट्स बाइक उसके पिता सतीश चंद्र के नाम पर है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। युवक ने बताया कि वह एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। पिता फतेहपुर में प्राइवेट जॉब करते हैं। परिजनों को उसके स्टंटबाज होने की जानकारी नहीं थी। मां ने कहा कि उसे मना करते हैं, लेकिन मानता नहीं और कोचिंग के बहाने घर से निकल जाता है।

रील्स बनाने का शौक
वह रील्स बनाने के चक्कर में मोतीझील में स्टंटबाजी करने पहुंचा था। इस दौरान आदित्य ने पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर जोड़ा और लाख मिन्नत की। पुलिस ने आदित्य की बाइक को सीज कर दिया। इसके साथ ही एमवी एक्ट के तहत चालान भी किया है। परिवार के लोगों को भी फोन पर स्टंटबाजी करते हुए अरेस्ट करने की जानकारी दी गई।

Posted By: Inextlive