Kanpur News: 20 करोड़ से होंगे काम, खत्म होंगी समस्याएं
कानपुर (ब्यूरो)। कालपी नगर, महावीर नगर और न्यू ट्रांसपोर्ट नगर योजना स्कीम के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम 20 करोड़ रुपये से रोड, ड्रेनेज, पुटपाथ आदि से जुड़े कार्य कराएगा। इसके साथ ही पार्को में ग्र्रीनरी भी डेवलप करेगा। छह महीने में ये सारे वर्क पूरे किए जाने के दावे किए जा रहे हैं।
तीन फेज में विकसित की
दरअसल केडीए ने न्यू ट्रांसपोर्ट नगर स्कीम वर्ष 2014 में तीन फेज में विकसित की थी। अभी केडीए ने फेस एक और तीन हैंडओवर किया। यहां पर डेवलपमेंट वक्र्स के लिए धनराशि भी दी है। इसके अलावा फेस एक में 9.50 करोड़ रुपये व फेस तीन में 7.80 करोड़ रुपये, महावीर नगर योजना में 3.75 करोड़ और कालपी नगर योजना में 1.88 करोड़ रुपये दिए है। म्यूनिसिपल कमिश्नर नगर आयुक्त सुधीर कुमार के आदेश पर अभियंत्रण विभाग के जोन पांच ने डेवलपमेंट वक्र्स शुरू करा दिए है। जोन पांच के एक्सईएन अतुल पांडेय ने बताया कि तेजी से डेवलपमेंट वक्र्स कराए जाएंगे। ड्रेनेज सिस्टम को लेकर भी प्रॉपर ढंग से कार्य कराया जाएगा।
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर स्कीम फेज वन
--2.51 करोड से दो रोड बनेंगी
-2.65 करोड़ रुपये से बाईपास की साइड इनर रोड्स का सुधार होगा
-3.70 करोड़ रुपये से पांडु नदी की साइड इनर रोड्स चमकाई जाएंगी
- 35.44 लाख रुपये पार्क का सुधार
--1.20 करोड़ रुपए पार्क के सुधार कार्य
-61.97 लाख रुपये साइड पटरी पर इंटरलाङ्क्षकग टाइल्स
- 2.77 करोड़ रुपये से इनर रोड्स चमकेंगी
कालपी नगर
87.22 लाख रुपये से पार्क सुधार कार्य -
51.50 लाख रुपये रोड बनेगी