आठ दिन से आनलाइन वरासत रिपोर्ट लगाने को लेकर कार्य बहिष्कार पर चल रहे लेखपाल मंगलवार को मान गए. वरासत रिपोर्ट में सुधार पर सहमति व दो दिन में समस्याओं के समाधान पर ये बात बनी है.


कानपुर (ब्यूरो)। आठ दिन से आनलाइन वरासत रिपोर्ट लगाने को लेकर कार्य बहिष्कार पर चल रहे लेखपाल मंगलवार को मान गए। वरासत रिपोर्ट में सुधार पर सहमति व दो दिन में समस्याओं के समाधान पर ये बात बनी है।एक अक्टूबर से बहिष्कार उप्र लेखपाल संघ के आह्वान पर जिला इकाई के 275 लेखपाल एक अक्टूबर से आनलाइन वरासत रिपोर्ट लगाने को लेकर कार्य बहिष्कार पर थे। मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों की राजस्व परिषद के अफसरों से बातचीत के बात आपसी सहमति बन गई। जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया, तय हुआ कि आवेदन अलर्ट संदेश के साथ ही रिपोर्ट लगाने में जांच का समय बढ़ेगा। दो दिन पहले डिफाल्ट हो रही वरासत को अलर्ट कराने में सुधार होगा। ई-परवाना लेखपाल की लागिन से हटाया जाएगा।

सर्वर की क्षमता
सर्वर की क्षमता बढ़ाने के लिए टेक्निकल डायरेक्टर को निर्देश दे दिए गए हैं। आवेदक ही अपने-अपने अंश, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर के साक्ष्य संलग्न करेंगे। लेखपालों व रेवेंयू इंस्पेक्टर्स को बुलाकर उन्हें समझाने व समस्याओं में सुधार कराने का काम राजस्व परिषद के चेयरमैन कर रहे हैं। वरासत डिफाल्टर के कारण लेखपालों पर की गई कार्रवाई वापस लेने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive