इट्स फ्रीजिंग
- पहली बार सीजन में पारा 1.6 डिग्री तक गिरा, मैक्सिमम टैम्प्रेचर भी 10 के नीेचे
- नर्सरी से क्लास 8 तक तक स्कूलों में 31 से 2 दिन की छुट्टी 9वीं से 12 तक के स्कूलों की टाइमिंग 10 से 3 बजे रखने के आदेश KANPUR: मंडे को कानपुराइट्स को ठंड का 1.6 डिग्री टार्चर झेलना पड़ा। सीजन में पहली बार पारा 1.6 डिग्री तक गिर गया। इस बीच मैक्सिमम टैम्प्रेचर भी सीजन में पहली बार 10 डिग्री से नीचे चले जाने से हालात और बिगड़ गए। इसी के साथ 30 दिसंबर की ठंड ने कानपुर का 48 साल का रिकार्ड भी तोड़ दिया.कानपुर का टैम्प्रेचर मंडे को शिमला और श्रीनगर से भी कम रहा। इसी के साथ पारा फ्रीजिंग प्वाइंट के और भी पास पहुंच गया है.ठंड के साथ हल्के कोहरे की वजह से न तो दिन भर सूरज दिख्ाई दिया।स्कूलों में दो दिन की छुट्टी
हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड के बाद भी सिटी में मंडे को खुल गए। हालांकि ठंड की वजह से स्कूलों में बच्चे कम ही पहुंचे। वहीं डीएम विजय विश्वास पंत ने ठंड को देखते हुए नर्सरी से 8वीं क्लॉस तक के बच्चों की 31 दिसंबर और 1 जनवरी को स्कूलों से छुट्टी का ऐलान किया। इसक अलावा क्लॉस 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए सुबह 10 बजे से 3 बजे तक टाइमिंग रखने के आदेश भी दिए।
---------- स्ट्रोक और अटैक से 15 की मौत ठंड और गलन के बीच ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक के साथ सांस के मरीजों की जान भी जा रही है। सीओपीडी के मरीजों पर मौसम की मार जानलेवा साबित हो रही है। मंडे को भी इन तीनों की वजह से 15 लोगों की मौत की सूचना मिली। इसमें से 6 लोगों ने ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हैलट इमरजेंसी में दमतोड़ दिया। जबकि सीओपीडी से 3 पेशेंट्स की मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल और हैलट में मौत हो गई। इसके अलावा 6 लोगों ने हार्ट अटैक की वजह से कार्डियोलॉजी में दमतोड़ दिया। साथ ही 4 पेशेंट्स की कार्डियोलॉजी पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। इमरजेंसी पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ------------------ ठंड में इन बातों का रखें ख्याल- - बिस्तर से उठ कर एकदम से बाहर न जाएं - हार्ट और ब्लड प्रेशर वाले पेशेंट्स डॉक्टर्स से अपनी दवा जरूर सेट करा लें - डायबिटीज पेशेंट्स भी अपने शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर पर नजर रखें- बच्चे और बुजुर्ग सुबह के वक्त बाहर निकलने से बचें, शरीर को ठीक से ढक कर रखें
- स्किन को रूखेपन और चिलब्लेन से बचाने के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें - सांस के पेशेंट्स इस मौसम में मार्निग वॉक पर जाने से बचें - आंखों में ड्राईनेस की प्रॉब्लम से बचने के लिए गॉगल्स का इस्तेमाल करें