Kanpur News: वर्षा से मैच रुका तो दर्शकों की भीड़ से चौतरफा लगा जाम
कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार से शुरु हुए भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच के पहले दिन दोपहर में झमाझम वर्षा के बाद मैच रोकना पड़ा। जिसके बाद दर्शकों की भीड़ एक साथ छूटी तो वीआईपी रोड के साथ ही परेड, बड़ा चौराहा और सिविल लाइंस पर चौतरफा जाम लग गया। इस दौरान खिलाडिय़ों को बस से होटल ले जाया गया तो कई चौराहों पर भी यातायात रोका गया जिससे चारों तरफ वाहन फंस गए। कुछ देर बाद बरसात थमी तो वाहनों के दबाव के चलते भीषण जाम को खुलवाने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए। करीब आधे घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
स्टेडियम के चारों ओर जगह-जगह की गई थी बैरीकेङ्क्षडगभारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के चलते ग्रीनपार्क स्टेडियम के चारों ओर यातायात विभाग ने मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था लागू की है। जिसके चलते स्टेडियम के चारों ओर जगह-जगह बैरीकेङ्क्षडग भी की गई है। मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिये स्टेडियम के आसपास 25 स्थानों पर पार्किंग का इंतजाम किया गया है। शुक्रवार को टेस्ट मैच के पहले दिन बांंग्लादेश की टीम बैङ्क्षटग कर रही थी, दोपहर करीब ढाई बजे से झमाझम वर्षा शुरु हो गई। जिसके चलते मैच रोकना पड़ा। मैच रुकने के चलते जब स्टेडियम से एक साथ बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ निकली तो वीआईपी रोड, परेड, बड़ा चौराहा, नई सडक़, अस्पताल रोड, कचहरी, मेघदूत तिराहा, चेतना चौराहा, हडसन स्कूल चौराहा समेत आसपास के अन्य स्थानों पर भीषण जाम लग गया।
काफी मशक्कत के बाद हटा जामइस दौरान खिलाडिय़ों को ग्रीनपार्क चौराहे से हडसन होते हुए होटल लैंडमार्क तक बस से भेजा गया तो मार्ग में पडऩे वाले चौराहों पर यातायात कुछ देर के लिए रोका गया। खिलाडिय़ों के निकलते ही जब यातायात छोड़ा गया तो चौतरफा जाम लग गया। जिसे खुलवाने में पुलिस कर्मियों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। कर्नलगंज में दिन भर रही जाम की स्थिति
मैच के चलते वीआईपी रोड पर मार्ग परिवर्तन किया गया था। ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहनों का दबाव कर्नलगंज की ओर बढ़ गया। जिसके चलते कर्नलगंज लकड़मंडी रोड पर पूरी दिन जाम की स्थिति बनी रही। यहां रेंगते हुए यातायात चल रहा था।
जीटी रोड पर भी भीगते रहे राहगीर
शाम को चार बजे के बाद हल्की बरसात शुरू हो गई। जल्दी निकलने के चक्कर में अनवरगंज के आगे वाहन फंस गए। इसी दौरान बरसात तेज हुई तो दुपहिया वाहन सवार खड़े खड़े भीगते रहे। कुछ राहगीरों ने संगीत टाकीज से पीरोड होते हुए जाने का प्रयास किया तो पीरोड चौराहे पर फंस गए।