Kanpur News: गुम हुआ मोबाइल मिला तो चेहरे पर लौटी खुशियां, साउथ साइबर सेल ने 14 लाख 15 हजार रुपये के 75 मोबाइल किए बरामद
कानपुर (ब्यूरो)। गुजैनी निवासी सुनीता के पास डीसीपी साउथ ऑफिस से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि आपका फोन खो गया था, वह मिल गया है। आधार कार्ड लेकर डीसीपी साउथ के ऑफिस आइए और फोन ले जाइए। पहले तो सुनीता को विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब वे मंडे को डीसीपी साउथ ऑफिस पहुंची तो उनका खोया हुआ मोबाइल देख खुशी का ठिकाना न रहा। मोबाइल देखकर बोलीं केवल कवर बदला हुआ है।
ये केवल सुनीता के साथ नहीं बल्कि गोविंद नगर की मंजू, शालिनी, साकेत नगर के दीपक, प्रवीन, बर्रा की सीनियर सिटीजन संतोषी और मिथिला के चेहरे पर भी मोबाइल देख खुशी साफ दिखाई दे रही थी। लोग आपस में बातें कर रहे थे कि मेहनत की कमाई का था तो मिल गया।लॉस्ट आर्टिकल में दर्ज हुई थी रिपोर्ट
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल खोए थे, उनकी रिपोर्ट लॉस्ट ऑर्टिकल में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद सभी के मोबाइल नंबर ईएमआई नंबर रन कराया गया था। साउथ जोन की सर्विलांस टीम ने 75 मोबाइल तलाश कर लिए हैैं। जिनकी कीमत 14 लाख 15 हजार रुपये हैैं। कुछ और मोबाइलों की तलाश चल रही है, जिसे जल्द ही तलाश कर उनके परिवार वालों को दिया जाएगा।