वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जूही खलवा अंडरपास में पानी भरे होने कारण युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी बीच ट्रेन आ गई. ट्रेन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस उसे तत्काल हैलट हॉस्पिटल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से इलाके के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है.

कानपुर (ब्यूरो)। वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जूही खलवा अंडरपास में पानी भरे होने कारण युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे तत्काल हैलट हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। उनका कहना है कि कुछ दिनों पहले ही क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने जलभराव की समस्या दूर न करने पर अफसरों को मुर्गा बनाने तक की धमकी दी थी, लेकिन हालात जस के तस हैं।

सिलाई का सामान खरीदने
जूही परमपुरवा निवासी मोहम्मद अयाज ने बताया कि उनके बड़े भाई 35 साल के मो। रिजवान टेलर थे। सैटरडे सुबह घर से सिलाई मैटीरियल लेने के लिए मार्केट जा रहे थे। जूही खलवा अंडरपास पर जलभराव के चलते पुल के बगल में बनी सीढ़ी से चढक़र ऊपर रेलवे लाइन पार करके जीटी रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मो। अयाज ने बताया कि रिजवान को जन्म से ही सुनाई नहीं देता था। इस वजह से सुपरफास्ट वंदेभारत के आने का पता नहीं चला।

विभागों की लापरवाही
मो। अयाज ने बताया कि उनके भाई की जान सिर्फ अंडरपास में जलभराव होने की वजह से गई है। अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। नगर निगम और जलकल विभाग समस्या को लेकर लापरवाह बना है। उन्होंने अफसरों से अपील की है कि इस पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

Posted By: Inextlive