डीएम साहब! आपके 'सामने' ही पनप रहे मच्छर
-कलक्ट्रेट सभागार के सामने कई दिनों से जलभराव, मच्छर पनपने से बढ़ा आतंक, कर्मचारियों ने नहीं दिया ध्यान
kanpur@inext.co.in KANPUR : यूं तो कानपुर सहित पूरे प्रदेश में घातक बीमारियों को रोकने और संक्रामक रोगों से लड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन कलक्ट्रेट में चिराग तले अंधेरा वाली कहावत देखने को मिली। कलक्ट्रेट सभागार के ठीक सामने बनी लिफ्ट के आसपास पिछले कई दिनों से गंदगी और जलभराव है। जहां मच्छरों के लार्वा भी पनप रहे हैं। इससे डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है। वहीं स्टाफ व शिकायतकर्ताओं को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अधिकारियों की नजर के सामने नहीं आ रहा है। जबकि सभागार में रोज डीएम सहित अन्य बड़े अधिकारी आते हैं। लेकिन इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है। -------------- दिव्यांग टॉयलेट का रास्ता बंदसभागार के सामने जिस जगह पर पानी भरा हुआ है, वहां पेयजल और ट्वॉयलेट बना हुआ है। वहीं दिव्यांग टॉयलेट भी बना हुआ है। इससे उन्हें भी रोज समस्या का सामना करना पड़ रहा है और रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं जलभराव के बिल्कुल बगल में पॉवर सप्लाई रूम बना हुआ है, जो कभी भी कर्मियों के लिए हादसे का सबब बन सकता है।
------------ महीनों से पड़ा है मलबा कलेक्ट्रेट में टाइल्स लगाने का काम पिछले महीनों में पूरा किया गया। इससे निकला मलबा अभी तक जलभराव वाली जगह पर पड़ा हुआ है। इसके न हटने से वहां बनी नालियां भी चोक हो गई हैं। वहीं कलेक्ट्रेट की स्लैब भी हाल ही के दिनों में बनी है, इसका मलबा भी नीचे फेंकने से गंदगी जमा हो गई है।