Kanpur News: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गेट में फंसी जलकुंभी, 11 जेएडपीएस ठप
कानपुर (ब्यूरो)। गंगा का वाटर लेवल बढऩे के साथ जलकुंभी की प्रॉब्लम भी बढ़ गई है। मंगलवार की दोपहर जलकुंभी फंस जाने के कारण गंगा बैराज से रॉ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को नहीं मिल सका। इसके चलते गंगा बैराज स्थित दोनों वाटर प्लांट बंद हो गए है। इससे अफरातफरी मच गई। जलकल व जलनिगम इम्प्लाइज शाम तक जलकुंभी हटाते रहे। इसकी वजह 11 जोनल पम्पिंग स्टेशन से जुड़े से लगभग 6 दर्जन मोहल्लों की वाटर सप्लाई प्रभावित रही। इससे लोग परेशान रहे।
100 एमएलडी रॉ वाटर डेलीबैराज स्थित दोनों वाटर ट्रीटमेंट में लगभग 100 एमएलडी रॉ वाटर गंगा से लिया जाता है। जलकल ऑफिसर्स के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे दोनों ही ट्रीटमेंट प्लांट में रॉ वाटर जाना बन्द हो गया। चेक किया गया तो गेट में बड़ी मात्रा में जलकुंभी फंसी मिली। जलकुंभी साफ करने में शाम 4.30 बज गए। तब कहीं जाकर रॉ वाटर लिया जा सका। इसकी वजह जलनिगम के प्लांट से शारदा नगर, लाजपत नगर, सर्वोदय नगर, शास्त्रीनगर, विजय नगर, साकेत नगर, रावतपुर, गोङ्क्षवद नगर, काकादेव, सिविल लाइंस, रामबाग, कुरसवां पटकापुर समेत कई मोहल्लों में शाम को वाटर सप्लाई प्रभावित रही।
ये एरिया भी रहे प्रभावितवहीं जलकल डिपार्टमेंट के प्लांट से सत्यम विहार, इंदिरानगर, मकड़ीखेड़ा कल्याणपुर, शारदानगर, दयानंद विहार, विकस नगर, लखनपुर आदि मोहल्लों में सप्लाई नहीं हो सकी। जलकल डिपार्टमेंट के एक्सईएन शमीम अहमद ने बताया कि जलकुंभी फंसने की वजह समस्या हुई है। जलकुंभी हटा दी गई, कल से डेली की तरह वाटर सप्लाई होगी।