वीसी ने गर्ल्स की सेहत को लेकर की नई पहल
- सीएसजेएमयू ने गोद लिए बच्चों की सेहत के लिए काम शुरू किया
KANPUR: सीएसजेएमयू वीसी नीलिमा गुप्ता ने गोद ली गई गर्ल्स की सेहत के लिए काम शुरू कर दिया। ट्यूजडे को वीसी ने मासूम रुचि के घर जाकर उसे फ्रूट्स से भरी डलिया, चना, गुड़ और दूध दिया। कहा कि अब रुचि का हेल्थ चेकअप फिर 15 दिन बाद कराया जाएगा। सीएसजेएमयू के एनएसएस थर्ड इकाई के इंचार्ज डॉ। विवेक सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने 30 ब्वॉयज व 30 गर्ल्स को गोद लिया है जिनकी सेहत अच्छी नही है। अब इन स्टूडेंट्स के न्यूट्रीशन का अरेंजमेंट विवि प्रशासन कर रहा है। इसकी शु्ररुआत ख्यौरा की रहने वाली रुचि(11) से की गई है। टीबी ग्रसित बच्चों को भी विवि गोद लेकर उनकी सेहत को बेहतर करने की दिशा में काम करेगा। प्रोग्राम में डॉ। रश्मि गोरे, डॉ। कल्पना अग्निहोत्री, यश, कार्तिकेय, अंकुर, शिवम मौजूद रहे।