उड़नदस्तों की रिपोर्ट की फिर से जांच करेंगी वीसी
-कॉलेज को डिबार किए जाने पर प्रिंसिपल ने डिप्टी सीएम के सामने रखा मामला, वीसी को फिर से जांच करने के आदेश
KANPUR: सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड एक कॉलेज को डिबार किए जाने पर प्रिंसिपल ने यूनिवर्सिटी के उड़नदस्तों की रिपोर्ट को बेबुनियाद बताते हुए डिप्टी सीएम से शिकायत की। एसएस कॉलेज माधौगंज हरदोई के प्रिंसिपल ने डॉ। एनएन मिश्रा ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को एक लेटर देकर कहा कि कॉलेज को बिना किसी ठोस कारण के डिबार कर दिया गया और सैकड़ों स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया गया। जिस पर डिप्टी सीएम ने वीसी को फिर से जांच कराकर अवगत कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं यूपी सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट विनय त्रिवेदी ने बताया कि बीएड एडमिशन में ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में एडमिशन देने की डिमांड डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा से की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कुछ न कुछ अच्छा रिजल्ट मिलेगा।