श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सेंट्रल के बाद अब स्टेट गवर्नमेंट भी मजदूरी बढ़ाने की तैयारी कर रही है. अन स्किल्ड लेबर्स को 20 हजार प्रतिमाह मिनिमम मजदूरी देने की तैयारी है.

कानपुर (ब्यूरो)। श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सेंट्रल के बाद अब स्टेट गवर्नमेंट भी मजदूरी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। अन स्किल्ड लेबर्स को 20 हजार प्रतिमाह मिनिमम मजदूरी देने की तैयारी है। सीएम के आदेश पर प्रदेश के आठ करोड़ 39 हजार रजिस्टर्ड लेबर्स की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के लिए आफिसर प्रपोजल तैयार कर रहे हैं।

वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताईं। कहा कि योगी सरकार हर क्षेत्र में लोगों के फायदे के लिए काम कर रही है। वह बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में श्रमिक जागरुकता एवं योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आए।

स्टूडेंट्स को प्रशस्ति पत्र दिए

श्रम मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने एक अक्टूबर से अनस्किल्ड लेबर्स की 20358 और स्किल्ड लेबर्स की 24804 प्रतिमाह मजदूरी कर दी है। इसे प्रदेश में लागू किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अटल आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स को प्रशस्ति पत्र दिए। रोजगार मेला भी लगाया गया। प्रोग्र्राम में सांसद रमेश अवस्थी, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रिंसिपल बृज मोहन कुमार ङ्क्षसह, कानपुर क्षेत्र के अपर श्रमायुक्त पीके ङ्क्षसह, उप श्रमायुक्त शमीम अख्तर, सहायक श्रमायुक्त कीर्तिवर्धन मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive