सिटी की मार्केट्स पूरे दिन में हजारों लोगों का आना जाना होता है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आने वाले समय में मार्केट्स में प्लिंथ और पिलर पर लगे खतरनाक ओपन ट्रांसफार्मर नजर नहीं आएंगे. इनकी जगह केस्को काम्पैक्ट सबस्टेशन लगाएगा. जिनमें कहीं भी तार नजर नहीं आएंगे. मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत केस्को फिलहाल 26 मार्केट्स में ये काम्पैक्ट सबस्टेशन लगाएगा. इसमें लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सेंट्रल गवर्नमेंट से पहले ही केस्को के मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट को क्लियरेंस मिल चुकी है. बस स्टेट गवर्नमेंट से क्लियरेंस का केस्को ऑफिसर्स को इंतजार है.

कानपुर (ब्यूरो)। सिटी की मार्केट्स पूरे दिन में हजारों लोगों का आना जाना होता है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आने वाले समय में मार्केट्स में प्लिंथ और पिलर पर लगे खतरनाक ओपन ट्रांसफार्मर नजर नहीं आएंगे। इनकी जगह केस्को काम्पैक्ट सबस्टेशन लगाएगा। जिनमें कहीं भी तार नजर नहीं आएंगे। मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत केस्को फिलहाल 26 मार्केट्स में ये काम्पैक्ट सबस्टेशन लगाएगा। इसमें लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट से पहले ही केस्को के मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट को क्लियरेंस मिल चुकी है। बस स्टेट गवर्नमेंट से क्लियरेंस का केस्को ऑफिसर्स को इंतजार है।

हो चुकी हैं कई घटनाएं
दरअसल मार्केट्स में पॉवर सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। नॉर्मली ये ट्रांसफार्मर जमीन पर प्लिंथ बनाकर या डबल पोल पर लगे हुए। इनमें तारों का जाल देखकर लोग डर जाते हैं। लोग इनके आसपास से निकलने में घबराते हैं। पिछले दिनों पीरोड में डबल पोल पर रखा ट्रांसफार्मर गिर गया था, हालांकि इससे कोई हादसा नहीं हुआ था। इससे काफी पहले हरजेन्दर नगर लालबंगला, शास्त्री नगर आदि में दुकानों में आग गई थी। दुकानदारों ने ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से आग लगने का आरोप लगाया था।

प्रोजेक्ट हुआ पास
दरअसल सेंट्रल गवर्नमेंट ने केस्को को रिवैम्प्ड स्कीम में शामिल किया है। इस स्कीम के अन्र्तगत केस्को के लॉस रिडक्शन प्रोजेक्ट को सेंट्रल गवर्नमेंट पहले ही पास कर चुकी है और 500 करोड़ रुपए से अधिक काम भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रिवैम्प्ड स्कीम के अन्र्तगत ही केस्को ने 800 करोड़ रुपए का माडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट भी भेजा था। इसमें 740 करोड़ रुपए के कार्यो को सेंट्रल गवर्नमेंट से क्लियरेंस मिल चुका है। जिसमें मार्केट्स का ब्यूटीफिकेशन भी शामिल हैं।

इन मार्केट्स में लगाए जाएंगें
केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक फिलहाल यहां लगे ट्रांसफार्मर्स को हटाकर उनकी जगह काम्पैक्ट सबस्टेशन लगाए जाएंगे। सर्वोदय नगर, स्वरूप नगर, आर्य नगर, शास्त्री नगर, किदवई नगर, हरजेन्दर नगर लालबंगला, कल्याणपुर, विकास नगर, श्याम नगर, नौबस्ता, कल्याणपुर आदि जिन मार्केट्स में जगह मिलेगी, वहां कॉम्पैक्ट सबस्टेशन लगाए जाएंगे। हालांकि बिरहाना रोड, जनरलगंज, शिवाला सहित कई घनी एरिया वाली मार्केट्स में जगह की समस्या फेस करनी पड़ सकती है।

सर्किट ब्रेकर भी इनबिल्ट
केस्को के एक्सईएन तोयज भूषण मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 26 मार्केट में काम्पैक्ट सबस्टेशन लगाए जाएंगे। इसमें ट्रांसफार्मर नजर नहीं आएगा। बॉक्स के अन्दर ही होगा। नॉर्मली कैपेसिटी 400 केवीए की होगी। इसमें रिंग मेन यूनिट और एयर सर्किट ब्रेकर भी इनबिल्ट रहेगा। इससे मार्केट में सेफ्टी के साथ सुन्दरता भी होगी।

Posted By: Inextlive