जाजमऊ में गंगापार स्थित चंदन घाट से तर्पण कर लौट रहे बाइक सवारों को चुंगी से चंद कदम की दूरी पर डीसीएम ने टक्कर मार दी. जिससे बाद बाइक चला रहा युवक सीधे जाकर डिवाइडर से टकराया और खून से लथपथ होकर अचेत हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने पीछे बैठे युवक को मृत घोषित कर दिया

कानपुर (ब्यूरो)। जाजमऊ में गंगापार स्थित चंदन घाट से तर्पण कर लौट रहे बाइक सवारों को चुंगी से चंद कदम की दूरी पर डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे बाद बाइक चला रहा युवक सीधे जाकर डिवाइडर से टकराया, और खून से लथपथ होकर अचेत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पीछे बैठे युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि बाइक चला रहे युवक को हैलट रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

रोज जाते थे चंदन घाट
सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के गंगापुर कॉलोनी निवासी 55 साल के संतोष कुमार कलक्टरगंज की एक आढ़त में मुंशी थे। उनके पड़ोस में रहने वाले 46 साल के अशोक सैनी की गंगापुर कॉलोनी में ज्वैलरी शॉप है। पितृपक्ष के पहले दिन से ही दोनों बाइक से पितृों के तर्पण के लिए चंदन घाट स्थित गंगा घाट पर जाते थे। सैटरडे सुबह भी दोनों चंदन घाट पर तर्पण के बाद बाइक से वापस आ रहे थे।

अशोक बाइक चला रहे थे जबकि संतोष पीछे बैठे थे। चुंगी से चंद कदम आगे बढ़ते ही पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अशोक की इलाज के दौरान मौत हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल के फुटेज देखे गए हैं। जहां पर कोई बड़ा वाहन टक्कर मार भाग निकलता दिख रहा है। वाहन की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive