Kanpur News: गंगा कटरी के खेतों में मिले दो अज्ञात शव
कानपुर (ब्यूरो)। शिवराजपुर के राधन गांव की गंगा कटरी में संडे दो अज्ञात शव मिलने से हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव गंगा में प्रवाहित कर दिए गए थे, जो बाढ़ का पानी उतरने पर खेत में दिखाई दिए हैैं। दोनों शवों को दोबारा एटॉप्सी के लिए भेज दिया गया है।
सुबह चरवाहों को दिखाई दिए शव
शिवराजपुर थाना क्षेत्र में राधन गांव की गंगा कटरी के खेतों में संडे सुबह स्थानीय लोग जानवरों को चराने जा रहे थे। तभी खेतों के बीच गड्ढे में पन्नी में बंद एक पूरा शव और दूसरे शव को क्षत विक्षत अवशेष देख हडक़ंप मच गया। कुछ ही देर में खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से मिली सूचना पर थाना प्रभारी सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
शव कहीं से बहकर आने की आशंकामौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीते दिनों गंगा नदी के तेजी से बढ़े जलस्तर और तेज बहाव में कहीं से शवों के बहकर आने और जलस्तर घटने से शवों के गड्ढे में फंस जाने की आशंका जाहिर की। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि एटॉप्सी के बाद जैसे शव सिले जाते हैैं, वैसे ही सिले हुए और पॉलीथिन में पैक करने के बाद सील किए गए हैैं। दोनों शवों का पहले से पोस्टमार्टम हो चुका है। उनका जल में प्रवाहित किया जाना प्रतीत हो रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।