- मध्यप्रदेश छतरपुर निवासी थे दोनों मृतक, गाड़ी का इंजन बनवाने कानपुर आ रहे थे

- बुधवार सुबह सजेती के अमौली में हुआ हादसा, हादसे में वैन सवार एक युवक घायल

KANPUR : शहर में ठंड की शुरुआत के साथ ही कोहरा जानलेवा साबित होने लगा है। वेडनेसडे मॉर्निग घने कोहरे में लो विजिबिल्टी की वजह से ट्रक और ओमनी वैन की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन सवार दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें वैन का ड्राइवर भी शामिल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर परिजनों को जानकारी दी। वहीं, घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

इंजन बनवाने आ रहे थे

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला निवासी सरदार अली के पास ओमनी वैन थी। सरदार अली कार का इंजन बनवाने के लिए वैन से कानपुर आ रहे थे। वैन बृजमोहन पटेल चला रहा था। इसके अलावा उनके साथ गणेशी नाम का युवक भी था। वे तड़के सजेती के अमौली गांव के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन ड्राइवर बृजमोहन और मालिक सरदार अली की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में पीछे बैठा गणेशी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Posted By: Inextlive