गुजैनी पुलिस ने मंडे रात मुखबिर की सूचना पर गुजैनी फुट ओवरब्रिज के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों ओडिशा से ट्राली बैग में करीब 16 किलो गांजा लेकर शहर के एक व्यक्ति को सप्लाई करने आए थे. ट्यूसडे को दोनों को जेल भेजा गया है. पुलिस गांजे की डिलीवरी करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है.

कानपुर (ब्यूरो)। गुजैनी पुलिस ने मंडे रात मुखबिर की सूचना पर गुजैनी फुट ओवरब्रिज के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों ओडिशा से ट्राली बैग में करीब 16 किलो गांजा लेकर शहर के एक व्यक्ति को सप्लाई करने आए थे। ट्यूसडे को दोनों को जेल भेजा गया है। पुलिस गांजे की डिलीवरी करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके लिए आरोपी के नंबर की सीडीआर निकाली जा रही है। पकड़े गए गांजा तस्कर रायबरेली और ओडिशा से जेल जा चुके हैैं।

बाराबंकी के रहने वाले
एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़े गए गांजा तस्करों ने अपने नाम बाराबंकी के टिकैत नगर बासगांव निवासी राजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह उर्फ मुन्ना और बाराबंकी के हैदरगढ़ राजापुर निवासी शिवकांत उर्फ शिवा बताया है। इसमें मुख्य राजेन्द्र है,जो उड़ीसा के कोलापुट से कई बार पहले जेल जा चुका है। वह वहां से गांजा लेकर साथी शिवकांत के साथ कानपुर, रायबरेली, बाराबंकी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता है। ये लोग ट्रेन,बस से आते जाते हैं और जो इन्हें माल देता है वह सिर्फ सप्लाई लेने वाले का नंबर मुहैया कराता है।

खंगाली जा रही सीडीआर
कॉल करने और माल लेने वाले ने दोनों को गुजैनी फुट ओवर ब्रिज बुलाया था। दोनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई जा रही है। जिसकी मदद से गैैंग के सरगना समेत अन्य सदस्यों का राजफाश किया जाएगा। फिलहाल दोनों को जेल भेजा गया है।

Posted By: Inextlive