Kanpur News: तेज रफ्तार टैंकर और लोडर की टक्कर से दो बुजुर्गों की मौत
कानपुर (ब्यूरो)। कमिश्नरेट के गोविंद नगर और पनकी थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग हादसों में दो बुजुर्गों की जान चली गई। रफ्तार की वजह से दोनों हादसे हुए। एक को घर जाते समय तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से टक्कर मार दी तो वहीं दूसरे को रोड क्रॉस करते समय टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर फैमिली को सूचना दी।
फैक्ट्री में काम करते थे सीनियर सिटीजनगोविंद नगर थाना क्षेत्र के बर्रा-दो निवासी 62 साल के सरोज कुमार पांडेय दादा नगर फैक्ट्री डी-19 में काम करते थे। दामाद विवेक तिवारी ने बताया कि रोज की तरह शाम सात बजे फैक्ट्री से निकलने के बाद साइकिल से घर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार लोडर पीछे से टक्कर मारकर भाग निकला। दामाद ने बताया कि पत्नी शशी की मौत हो चुकी है, वहीं एक बेटा अनुज और बेटी पिंकी है। गोविंद नगर पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लोडर को कब्जे में ले लिया गया है।
रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसापनकी थाना क्षेत्र में कानपुर देहात के ग्राम डोबा निवासी 65 साल के सुभाष सिंह किसान हैैं। मृतक के बहनोई विजयप्रकाश ने बताया कि गुरुवार शाम वह अपने बहनोई के घर के पास आए थे। यहां से वह घर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही सीनियर सिटीजन ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रामादेवी, बेटे टिंकू, रिंकश रो-रोकर बुरा हाल है। पनकी थाना पुलिस ने बताया कि टैंकर के बारे में पता लगाया जा रहा है।