घाटमपुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों के ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि बस में सवार एक दर्जन पैसेंजर घायल हुए हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस कटर से सीट काटकर ट्रक चालक और बस में फंसे पैसेंजर्स को बाहर निकाला. एंबुलेंस से सभी को सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को हैलट रेफर कर दिया. वहीं हादसे के चलते हाईवे पर भीषण जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. हादसा कानपुर सागर हाईवे पर चीनी मील मोड़ के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि राठ डिपो की बस कानपुर से राठ जा रही थी तभी हादसा हो गया.

कानपुर (ब्यूरो)। घाटमपुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों के ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि बस में सवार एक दर्जन पैसेंजर घायल हुए हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस कटर से सीट काटकर ट्रक चालक और बस में फंसे पैसेंजर्स को बाहर निकाला। एंबुलेंस से सभी को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को हैलट रेफर कर दिया। वहीं, हादसे के चलते हाईवे पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। हादसा कानपुर सागर हाईवे पर चीनी मील मोड़ के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि राठ डिपो की बस कानपुर से राठ जा रही थी तभी हादसा हो गया।

हादसे में बस में सवार ये लोग हुए घायल

हादसे में राठ डिपो बस में सवार यात्री प्रेमलता निवासी बलिदादपुर, महोबा निवासी राजेश, बरेली निवासी अब्दुल कादिल, केशव नगर निवासी मनप्रीत घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ घायल निजी वाहनों से निजी अस्पताल चले गए। जबकि अन्य को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। हैलट में भर्ती दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही घाटमपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने ग्रामीणों की मदद से रोडवेज बस में फंसे हुए यात्री और ट्रक चालक को निकालने का प्रयास शुरू किया। लेकिन डेढ़ घंटे बीतने के बाद भी नही निकाल पाए। इसके बाद प्रशासन ने गैस कटर से रोडवेज बस की सीट काटकर फंसे यात्री को बाहर निकाला, इसके बाद ट्रक चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। जहां डॉक्टर ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी ट्रैफिक और एडीएम एफआर पर पहुंचे जुटाई जानकारी
हादसे की जानकारी पर कानपुर एडीएम एफआर राकेश कुमार और एसीपी साउथ अंजली विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बस के परिचालक आत्माराम से घटना की जानकारी ली। आत्माराम ने अधिकारियों को बताया कि बस में लगभग 40 सवारियां बैठी हुई थीं। कोहरा होने के चलते सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नही दिया। ओवरेटक करने के दौरान हादसा हुआ है।

चार घंटे जाम रहा कानपुर सागर-हाईवे

घटना के बाद कानपुर -सागर हाईवे पर लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घाटमपुर की ओर वीरपुर तक वही कानपुर की ओर पतारा कस्बे तक जाम लग गया। सुबह से जाम में कई रोडवेज बसें और निजी वाहनों के चालक फंस गए। पुलिस ने पीएनसी की जेसीबी और क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया।

Posted By: Inextlive