Kanpur Crime News: मुंबई से लौट रहे कथा वाचक के बैग से ढाई लाख रुपये, चेन और अंगूठी निकाली, ओवरटेक कर लूट को दिया अंजाम
कानपुर (ब्यूरो)। पनकी थाना क्षेत्र स्थित सीएनजी पंप के पास कारसवार बदमाशों ने ओवरटेक कर कार को लूट लिया। कार में एक कथावाचक मुंबई से लौट रहे थे। कार ड्राइवर चला रहा था। कार में कथा वाचक का बैग भी था। लुटेरों ने कार में रखा कथावाचक का विजिटिंग कार्ड देखकर उन्हें कॉल की और किसी दुकान से बैग लेने को कहा। कथावाचक जब बैग लेने पहुंचे तो बैग से दो लाख 51 हजार रुपये, 15 ग्राम सोने की चेन और एक अंगूठी गायब थी। पीडि़त ने मामले की जानकारी पनकी पुलिस को दी लेकिन शाम 4:30 बजे तक पुलिस ने उनसे कोई जानकारी नहीं ली। घटना सुबह 10:30 बजे हुई।
सीएनजी पंप के पासबिठूर थानाक्षेत्र के ब्रह्म नगर निवासी रूद्र प्रकाश द्विवेदी कथा वाचक हैैं। रूद्र प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह 3 जुलाई को पड़ोस में रहने वाले दीपक की ग्लैन्जा कार से मुंबई गए थे, जहां नासिक और औरंगाबाद में रहने वाले अपने शिष्यों से मुलाकात की। औरंगाबाद में होने वाली कथा के लिए एडवांस 2 लाख 51 हजार लिया। वहां से कानपुर के लिए प्रस्थान किया। 10 जुलाई को सुबह वह 10:30 बजे पनकी स्थित सीएनजी पंप के पास पहुंचे थे।
कार छोड़ भागा ड्राइवररुद्र प्रकाश ने बताया कि उनकी ग्लान्जा कार को एक ब्रीजा कार ने ओवरटेक किया और गाड़ी के आगे रोक दिया। ब्रीजा से उतरकर दो तीन लोग उनकी कार की ओर बढ़े तो ड्राइवर दीपक कार छोडक़र भाग गया। इसके बाद ब्रीजा सवार युवकों ने सभी को नीचे उतार दिया और कार लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। रुद्र प्रकार ने पुलिस को सूचना दी तो पीआरवी मौके पर पहुंची। इसी दौरान रूद्र के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि अपना सामान फला दुकान से ले लो। वह दुकान पर पहुंचे तो बैग मिला लेकिन 2.51 लाख रुपये, सोने की चेन और एक नवरत्नी अंगूठी थी। पुलिस के मुताबिक, कार ड्राइवर दीपक और ब्रीजासवार युवकों के बीच लेनदेन का पुराना विवाद था।