Kanpur News: चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
कानपुर (ब्यूरो)। सीसामऊ पुलिस ने हवन सामग्री के नाम पर चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 113 किग्रा। लकड़ी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्जकर उन्हें जेल भेजा।
चेकिंग के दौरान मिली सफलतासीसामऊ पुलिस ने मंगलवार देर रात वाहन चेङ्क्षकग के दौरान टाटमिल की ओर से जरीब चौकी चौराहे की तरफ आ रही एक संदिग्ध कार को रोका। जिसकी तलाशी लेने में कार से पांच बोरियों में 113 किग्रा। चंदन की लकड़ी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम कन्नौज के मुहल्ला अजय पाल निवासी जीशान वारसी और आकिब बताया। थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि आरोपी इत्र का कारोबार करते है। वह हवन सामग्री के नाम पर चंदन की लकड़ी की तस्करी करते थे।
आरोपियों से बरामद हुई लकड़ी
फिलहाल आरोपी ट्रांसपोर्ट नगर से चंदन की लकड़ी लेकर कन्नौज जाते थे। यह चंदन की लकड़ी ट्रांसपोर्ट नगर में कहा से आती है। इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कन्नौज में आपराधिक मुकदमें और गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। वहीं सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव की प्रक्रिया होने के कारण आरोपियों के पास से बरामद 1,18,760 रुपये एफएसटी टीम ने कब्जे में लिया है।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927, धारा3/28 उ.प्र। ट्रांजिस्ट आफ टिम्बर एंड अदर फारेस्ट प्रोड्यूस रूल्स, 1978 व धारा 4/10 उ.प्र। ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।