दुश्वारियों को दूसरा नाम बन चुके कानपुर सागर हाईवे एक बार फिर 16 घंटे तक जाम में जकड़ा रहा. रमईपुर के पास बुधवार रात करीब आठ लोहे की चद्दर लदा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया. बीच हाईवे पर ट्राला पलटने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. रात आठ बजे लगा जाम गुरुवार 12 बजे तक तक रेंगता रहा. इस दौरान दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में छोटे व बड़े वाहनों ने आपस में जकड़कर जाम को जटिल कर दिया. गुरुवार सुबह जाम में अपनी-अपनी ड्यूटी पर जा रहे डॉक्टर टीचर बैंक कर्मी आदि भी फंसे रहे.

कानपुर (ब्यूरो)। दुश्वारियों को दूसरा नाम बन चुके कानपुर सागर हाईवे एक बार फिर 16 घंटे तक जाम में जकड़ा रहा। रमईपुर के पास बुधवार रात करीब आठ लोहे की चद्दर लदा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। बीच हाईवे पर ट्राला पलटने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। रात आठ बजे लगा जाम गुरुवार 12 बजे तक तक रेंगता रहा। इस दौरान दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में छोटे व बड़े वाहनों ने आपस में जकड़कर जाम को जटिल कर दिया। गुरुवार सुबह जाम में अपनी-अपनी ड्यूटी पर जा रहे डॉक्टर, टीचर, बैंक कर्मी आदि भी फंसे रहे।

सात गुना था वाहनों का दबाव

बता दें कि सागर राजमार्ग पर मानक से सात गुना अधिक वाहनों का दबाव है। ऐसी स्थिति में छोटी सी दुर्घटना मुसीबत बन जाती है। रमईपुर के पास बुधवार रात आठ बजे घाटमपुर की ओर से लोहे की चद्दर लादकर आ रहा ट्राला बीच हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे जाम के हालात बनने लगे। कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगने लगीं। आगे निकले की होड़ में ट्रकों व डंफरों ने दोनों तरफ हाईवे पर दो-दो कतारें बना लीं। पुलिस देर रात क्रेन की मदद से ट्राला को हाईवे से हटाकर किनारे कर सकी। इस दौरान गल्लामंडी से पतारा तक लंबा जाम लग गया। छोटे व बड़े वाहनों ने आपस जकड़कर यातायात ठप कर दिया।

गुरुवार देर शाम तक नहीं खुला

आधी रात से लगे जाम से अभी राहत मिल भी नहीं पाई थी कि गुरुवार सुबह बिधनू और बिनगवां मौरंग मंडी के पास दो ट्रक खराब हो गए। जिससे जाम और जकड़ गया। जिससे दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक रेंगता रहा। इस दौरान बिधनू, पतारा, घाटमपुर, भीतरगांव सीएचसी जा रहे कई डाक्टर फंसे रहे। जिसकी वजह से सीएचसी में मरीज डाक्टर के इंतजार में खड़े रहे। डाक्टरों के 12 बजे के बाद पहुंचने पर उपचार शुरू हुआ।

बैंकों में देरी से काम

जाम में शिक्षक और बैंककर्मी फंसने की वजह से घाटमपुर, बिधून, भीतरगांव, पतारा आदि क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षण कार्य और बैंक का काम भी देरी शुरू हो सका। पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद 12 बजे यातायात बहाल कर सकी। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि हाईवे पर ट्राला पलटने से जाम लगा था। ट्राला को हटाकर यातयात बहाल कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive