ट्रेनों के गाड्र्स को जल्द ही माडर्न फैसिलिटी वाले रुम में रेस्ट करने को मिलेगा. सेंट्रल स्टेशन और अनवरगंज में जल्द गार्डों के लिए माडर्न फैसिलिटी युक्त रङ्क्षनग रूम की शुरुआत होगी. यहां बिजली के काम के लिए कंपनी के सिलेक्शन का प्रोसेस शुरु हो गया है.

कानपुर (ब्यूरो)। ट्रेनों के गाड्र्स को जल्द ही माडर्न फैसिलिटी वाले रुम में रेस्ट करने को मिलेगा। सेंट्रल स्टेशन और अनवरगंज में जल्द गार्डों के लिए माडर्न फैसिलिटी युक्त रङ्क्षनग रूम की शुरुआत होगी। यहां बिजली के काम के लिए कंपनी के सिलेक्शन का प्रोसेस शुरु हो गया है। छह महीने के अंदर गार्डों को रोकने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

सेंट्रल स्टेशन और अनवरगंज के रास्ते गुजर रही लंबी दूरी की ट्रेनों की वर्तमान में संख्या बढ़ी है। इससे दूसरे मंडलों के गार्डों को रुकने के लिए पुराने रङ्क्षनग रूम नाकाफी साबित हो रहे थे। सेंट्रल स्टेशन पर पार्सल बुङ्क्षकग सेंटर के सामने रोड किनारे तिमंजिला गार्ड रङ्क्षनग रूम तैयार किया गया है।

इसी तरह अनवरगंज में भी इसका निर्माण कराया गया है। इनमें अब इलेक्ट्रीक वर्क के बाद बेहतर ढंग से संचालन शुरू हो जाएगा। इससे गार्डों को भरपूर नींद मिलेगी। उन्हें होटल जैसी फैसिलिटी मिलेंगी। नए रनिंग रुम में गाड्र्स के लिए अलग अलग रुम होंगे जबकि अभी एक रुम में पांच से छह बेड डालकर गार्डों को रोका जाता है। रेलवे पीआरओ प्रयागराज अमित ङ्क्षसह ने बताया कि टेेंडर निकाला गया है। यहां 1.95 करोड़ से इलेक्ट्रीक का काम होगा। इसके अलावा 100 गार्डों के रुकने की व्यवस्था होगी।

Posted By: Inextlive