बारिश ने दिया कानपुराइट्स को जाम का 'दर्द'
KANPUR। थर्सडे को सिटी में हुई भीषण बरसात ने सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया। चौराहों पर सिग्नल बंद व फाल्ट होने से जगह-जगह कानपुराइट्स को जाम की समस्या को फेस करना पड़ा। टाटमिल चौराहा समेत सिटी के दो दर्जन से अधिक चौराहों का सिग्नल फाल्ट होने की वजह से जहां कानपुराइट्स को विभिन्न स्थानों पर जाम का सामना करना पड़ा। वहीं जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक सिपाही भी घंटों जूझे। वहीं शाम को झकरकटी पुल पर रोडवेज बस खराब होने से पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। झकरकटी पुल जाम होने की सूचना पर ट्रैफिक विभाग के अफसरों ने मौके पर क्रेन भेज रोडवेज बस को पुल से हटवा कर रास्ता साफ कराया। इस दौरान लगभग तीन घंटे तक अफीमकोठी से टाटमिल चौराहे तक जाम लगा रहा।