Kanpur News: बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की मौत, मदद के बजाए लोग आधा घंटा तक बनाते रहे वीडियो
कानपुर (ब्यूरो)। पतरसा नहर पर बने पुल की ढाल से उतरते समय अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और मलबा लदा ट्रैक्टर व ट्राली गड्ढे में पलट गई। चालक नीचे दब गया। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि आसपास के लोग मदद करने के बजाए आधा घंटा तक वीडियो बनाते रहे। वहां से निकल रहे चचेरे भाई सद्दाम ने देखा तो घर वालों को सूचना दी। दो किलोमीटर दूर स्थित घर से लोग दौडक़र पहुंचे और ट्रैक्टर सीधा कर ड्राइवर को निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
नहर पुल की खड़ी ढाल से उतरते समय हुआ हादसा
पनकी थाना क्षेत्र की गोपालपुर चौकी अंतर्गत गोपालपुर निवासी 21 साल के गुलफाम साईं नगर निवासी सुनील पाल की हरिओम ट्रेडर्स नामक बिङ्क्षल्डग मैटेरियल की दुकान पर ट्रैक्टर ड्राइवर था। मंडे सुबह लगभग 10 बजे वे गुजैनी से मलबा लादकर पतरसा की ओर जा रहा था। नहर पुल की खड़ी ढाल से उतरते समय सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दाहिनी ओर गड्ढे में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और गुलफाम उसमें दब गया। गुलफाम के चचेरे भाई सद्दाम ने फोन कर फैमिली मेंबर्स को सूचना दी।
करीब 10 मिनट बाद पहुंचे फैमिली मेंबर्स गुलफाम को निकालकर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि कागजी कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है। बड़े भाई ट्रक चालक सुल्तान ने बताया कि गुलफाम की तीन महीने पहले बिहार के बेतिया जिला की रहने वाली बबली से शादी हुई थी। तीन महीने के अंदर पति की मृत्यु से पत्नी के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।