Kanpur News: विवादित नजूल की जमीन का शुरू हुआ टोटल स्टेशन सर्वे
कानपुर (ब्यूरो)। नजूल की 1700 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास के बाद से मामले को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। फ्राइडे सुबह इस मामले में विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के साथ एई अमनदीप तिवारी और नितिन कुमार व जेई कैलाश सिंह समेत साथ लोगों की टीम ने 11 बजे से निरीक्षण शुरू किया। इनके साथ सर्वेयर पवन गुप्ता अमीन दिनेश और पवन पाल भी मौजूद थे। सर्वेयर ने बताया कि आने वाले चार दिनों तक सर्वे किया जाएगा। पूरी भूमि की पैमाइश तो हो ही रही है साथ ही पूरी बाउंड्री समेत परिसर की जांच करने की बात कही गई है।
धोखाधड़ी के मामले में जांच
वहीं नजूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मुख्य आरोपी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ किदवई नगर में धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज किया गया था, जिसमें पीडि़ता ने रीइंवेस्टीगेशन के लिए अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसीपी बाबूपुरवा से कहा गया है। पीडि़ता के बयान शुक्रवार को दर्ज किए गए, जिसमें उसने एफआईआर को डिटो किया है, यानी जो एफआईआर में बयान थे वही दिए हैैं। इस मामले में एसीपी बाबूपुरवा की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होने की बात डीसीपी ने कही है।
एपी फैनी में हो रही प्लाटिंग में सलीम बिरयानी का नाम सामने आया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में कई लोगों से एग्रीमेंट करने के बाद रुपये ले लिए गए और उसके बाद प्लॉटिंग शुरू की गई है। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि पूरे मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को सौंपी गई है। डीसीपी मामले से जुड़ी सभी फाइलों को तलब कर लिया है, जल्द ही इस मामले की जांच शुरू की जाएगी।
आरोपियों पर बादशाही नाका थाने में एफआईआर
बादशाहीनाका थानाक्षेत्र के कुली बाजार निवासी शशी यादव की तहरीर पर मनोज यादव उर्फ वसूली बंदर, विनोद यादव व चार अज्ञात के खिलाफ 147, 452, 323, 504, 506 और आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया। पीडि़ता ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके पड़ोस में रजिस्टर्ड अपराधी मनोज यादव रहता है, जो 2022 में गुण्डा एक्ट में आरोपी रहा है। मनोज पर कई थानों से केस दर्ज हैैं।
2 जनवरी 2024 को वह घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा। दरवाजा खोलने पर मनोज यादव अपने भाई विनोद व 4 अन्य लोगों के साथ घर में घुस आया। हत्या की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम्हारे लडक़े मोहित ने मेेरे खिलाफ गवाही कोर्ट में दी उसे गोली मार दूंगा। 28 दिसंबर को मनोज ने मेरे पति को सडक़ पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। थाने में शिकायत करने पहुंचे तो अवनीश दीक्षित ने पुलिस पर दबाव बना दिया, जिससे आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें कानपुर और आस पास के जिलों में आरोपियों की तलाश कर रही है, ईनाम की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
एसके सिंह, डीसीपी ईस्ट कानपुर कमिश्नरेट