Kanpur News: मिलकर हल करेंगे हाईवे पर जाम की समस्या
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर और उन्नाव के बीच लगातार लग रहे जाम से निपटने और आम आदमी को राहत देने के लिए डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने एसपी उन्नाव दीपक भूकर और सीओ ट्रैफिक उन्नाव के साथ चर्चा की। एस दौरान एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद थे। एनएचएआई के अधिकारियों को जाम से निपटने में हेल्प करने के निर्देश दिए गए।
ये की गई कार्रवाई
एसीपी ट्रैफिक (सेंट्रल व वेस्ट जोन) शिखर की उपस्थिति में यातायात प्रभारी पश्चिम जोन द्वारा पनकी रोड व भौंती से दीपू चौहान ढाबा तक सड़क के किनारे खड़े वाहनों को हटवाया गया व वैधानिक कार्यवाही की गई।- टीआई ईस्ट जोन प्रथम ने प्रयागराज हाईवे पर सड़क किनारे अवैध तरीके से खडे 40 वाहनों व गलत दिशा में चल रहे वाहनो पर वैधानिक कार्यवाही की गई। हाईवे किनारे वाहन न खडे करने की हिदायत दी गई।- टीएसआई ईस्ट जोन प्रदीप शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को 'ट्रैफिक अवेयरनेसÓ और 'रोड सेफ्टीÓ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और जागरूक किया।
- जीआईसी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में 'सड़क सुरक्षा जागरूकता' विषय पर अंतर्जनपदीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। टीएसआई नित्यानंद राय व टीएसआई समीर कुमार मिश्रा ने बच्चों को पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. कानपुर-प्रयागराज,कानपुर-इटावा हाइवे पर : 250 चालान
रोड से हटवाए गए : 510 वाहन