इंटरनेशनल वेलनेस कॉन में मिलेंगे अच्छी सेहत के टिप्स
-वेलनेस कॉन में देश-विदेश से 1000 लोग करेंगे शिरकत
- अमेरिका व अन्य देशों के एक्सपर्ट 8 नवंबर को कांफ्रेंस में शिरकत करने शहर पहुंचेंगे KANPUR: यह पहला अवसर होगा जब इंटरनेशनल लेवल पर वेलनेस कॉन 2019 का आयोजन सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस में किया जा रहा है। अमेरिका के एक्सपर्ट डायबिटीज व ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के लिए अहम टिप्स देंगे। पीएम के योग गुरु पद्मश्री प्रो। एचआर नागेन्द्र योग के माध्यम से फिट रहने की कला सिखाएंगे। अमेरिका अन्य देश के एक्सपर्ट इस कांफ्रेंस में शिरकत करने 8 नवंबर को शहर पहुंच रहे हैं। यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में वीसी प्रो नीलिमा गुप्ता ने दी। मिलेंगे अच्छी सेहत के टिप्सकांफ्रेंस के चेयरपर्सन डॉ। एएस प्रसाद ने बताया कि वेलनेसकॉन में 34 प्रोग्राम डायरेक्टर, 78 चेयरपर्सन बनाए गए हैं जो कि सेहत को फिट रखने में अपना रोल निभाएंगे। रजिस्ट्रार डॉ। वीके सिंह ने बताया कि समापन समारोह में बीजेपी के स्टेट हेड स्वतंत्र देव भी सिंह शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता हायर एजूकेशन मिनिस्टर नीलिमा कटियार करेंगी। इस दौरान कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे। कॉफ्रेंस कोआर्डिनेटर डॉ। प्रवीन कटियार ने बताया कि देश-विदेश से करीब एक हजार लोग शिरकत कर रहे हैं। हिमाद्री सिन्हा टाइम मैनेजमेंट पर नॉलेज देंगी वहीं डॉ। विकास महात्मे समाज सेवा क्यों की जाए? पर जानकारी देंगे। प्रो अरविन्द कुमार एयर पॉल्यूशन पर अहम जानकारी देंगे।