सेंट्रल जोन की पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैग का खुलासा करते हुए तीन वाह चोर गिरफ्तार किए हैं. चोरी की बाइक से चेन स्नेचिंग की वारदात के खुलासे में लगी टीम को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों से अपाचे बाइक की जानकारी मिल गई. पुलिस ने काकादेव डबल पुलिया निवासी आकाश सोनवानी रावतपुर गांव निवासी सूरज कश्यप और रावतपुर निवासी साहिल उफ सरवर को अरेस्ट कर लिया.

कानपुर (ब्यूरो)।सेंट्रल जोन की पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैग का खुलासा करते हुए तीन वाह चोर गिरफ्तार किए हैं। चोरी की बाइक से चेन स्नेचिंग की वारदात के खुलासे में लगी टीम को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों से अपाचे बाइक की जानकारी मिल गई। पुलिस ने काकादेव डबल पुलिया निवासी आकाश सोनवानी, रावतपुर गांव निवासी सूरज कश्यप और रावतपुर निवासी साहिल उफ सरवर को अरेस्ट कर लिया।

घेराबंदी के दौरान दो शातिर तारिक उर्फ बबलू और सलमान फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी ऑटो लिफ्टर्स से गाडिय़ां खरीदकर काटते थे और उनके पाट््र्स को बेचकर मोटी कमाई करते थे। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैैं।

150 कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को मिली सफलता
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस की टीम ने 150 कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके बाद नीले रंग की अपाचे बाइक दिखाई दी, इसी बाइक से चेन स्नेचिंग की गई थी। अपाचे बाइक के साथ पुलिस ने आकाश सोनवानी को पकया। पूछताछ में आकाश ने बताया कि वह अपने साथी सूरज कश्यप के साथ चोरी की अपाचे बाइक से चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता है।

दोनों ने बताया कि चोरी की बाइक से स्नेचिंग और लूट करते हैैं, जब बाइक पुलिस की नजर में आ जाती है तो उसे बजरिया स्थित तारिक और सलमान के हाथ बेच देते हैैं। दोनों कबाड़ी हैैं और बाइक के पार्ट्स बेच दिए जाते हैैं।

Posted By: Inextlive