ट्रेन पर हावड़ा से कानपुर और फिर कानपुर से फर्रुखाबाद जाते समय फौजी की पत्नी के छह लाख के जेवरात चोरी होने के मामले में जीआरपी ने तीन टीमें लगाई हैं. टीमों ने कई जगह छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को उठाया है. इनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं.

कानपुर (ब्यूरो)। ट्रेन पर हावड़ा से कानपुर और फिर कानपुर से फर्रुखाबाद जाते समय फौजी की पत्नी के छह लाख के जेवरात चोरी होने के मामले में जीआरपी ने तीन टीमें लगाई हैं। टीमों ने कई जगह छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को उठाया है। इनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं।

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में आर्मी में तैनात बंगाल के बासूडी हरिपाल के उत्पल साहा की पत्नी पुतुल साहा 22 जून को हावड़ा राजधानी से कानपुर सेंट्रल में अपनी बेटी व बेटे के साथ उतरी थी। इसके बाद वो पैसेंजर से फर्रुखाबाद जाने के लिए निकले। अनवरगंज में पता चला कि छह लाख रुपये जेवरात से भरा बैग गायब है। इसका मुकदमा फ्राइडे को जीआरपी कानपुर सेंट्रल थाने में दर्ज हुआ था।

थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि तीन टीमों ने सेंट्रल व अनवरगंज स्टेशन के आसपास की बस्तियों में छापेमारी की। आधा दर्जन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की गई है। टीमें पता लगा रही हैं कि जेवरात हावड़ा राजधानी या पैसेंजर किस ट्रेन में चोरी हुए। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive