नगर निगम कर्मी समेत 3 की डेंगू से मौत
- डेंगू से मौतों का सिलसिला जारी,बच्चों से मिला वायरल इंफेक्शन बना नगर निगम कर्मी की मौत की वजह
KANPUR:बच्चों को हुए डेंगू का इलाज करा रहे पिता की भी डेंगू से मौत हो गई। नगर निगम कर्मचारी ने सर्वोदय नगर स्थित कारपोरेट हॉस्पिटल में दमतोड़ दिया। इसी के साथ थर्सडे को डेंगू से 3 मौतों की सूचना मिली। तीनों सिटी में ही रहने वाले हैं। घाऊखेड़ा चकेरी निवासी शीला(50) पहले से ही एनीमिक थी। उन्हें डेंगू जैसे लक्षणों वाला बुखार आया। साथ ही सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। परिजन उन्हें हैलट इमरजेंसी लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर संजय नगर नौबस्ता निवासी रामेश्वर धापा(55) को भी काफी वक्त से बुखार आ रहा था। वह क्रोनिक किडनी डिसीज से पहले ही बीमार चल रहे थे। उनकी भी इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई।बच्चों से मिला इंफेक्शन
नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते में काम करने वाले सूबेदार उपदेश कुमारर(45) के दो बच्चों को कुछ दिन पहले डेंगू हो गया। वह बच्चों का कल्याणपुर स्थित हास्पिटल में इलाज कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें भी बुखार आने लगा। हालत बिगड़ने पर उन्हे भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन लगातार हालत गंभीर होने के बाद उन्हें सर्वोदय नगर स्थित कारपोरेट हॉस्पिटल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान वेडनसडे को उनकी मौत हो गई।