Kanpur News: चकेरी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक अज्ञात डोमेन से मेल मिली है। जिसमें लिखा है याद रखना, दुनिया के सबसे ताकतवर देश /देशों से हमने अकेले टक्कर लिया है। आई हैव टिकल्ड देयर ईगो एंड हैव फ्रस्टे्रेटड देम! हा हा हा हा! रिजल्ट ? बूम, बूम एंड बैैंगस! बिग बिग बैैंगस!! हो हो हो हो हो हो। नो स्टॉपिंग, नो एस्केप ! लेट द गेम बिगिन! जय महाकाल! जय मां आदिशक्ति ! इस तरह का धमकी भरा मेल एयर पोर्ट अथॉरिटी को मिलती है। जिसकी जानकारी वह अपने सीनियर ऑफिसर्स के साथ सुरक्षा एजेंसियों को देते हैैं। विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में एक बैठक रखी जाती है और एयरपोर्ट की सुरक्षा और सख्त करने की बात तय होती है।
15 दिन बाद दी तहरीर
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को एएसटी कानपुर के ऑफिसियल ईमेल (द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म्-ड्डह्यश्चह्वञ्चष्द्बह्यद्घ.द्दश1.द्बठ्ठ)पर 7 अक्टूबर को (द्दद्गठ्ठद्गह्म्ड्डद्यह्यद्धद्ब1ड्ड७६ञ्चह्म्द्गस्रद्बद्घद्घद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व.) धमकी भरा मेल आया है। 23 अक्टूबर को चकेरी थाने में सहायक कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केएस राठौड़ की तहरीर पर अज्ञात मेलकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ एयरपोर्ट को सुरक्षा प्रदान कर रही है।
कमांडेंट की तहरीर पर केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से ये जानकारी करने की कोशिश की जा रही है कि ये मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी ईस्ट