Kanpur Crime News: कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर बिठूर गांव से बीते बुधवार को खेतों पर खाद बीज लेकर गये एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. फैमिली मेंबर्स ने पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद युवक की तलाश की जा रही थी. फ्राइडे दोपहर बाद गांव में बाहर एक खेत में उसके खून के धब्बे लगे कपड़े के दो टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.


कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर बिठूर गांव से बीते बुधवार को खेतों पर खाद बीज लेकर गये एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। फैमिली मेंबर्स ने पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद युवक की तलाश की जा रही थी। फ्राइडे दोपहर बाद गांव में बाहर एक खेत में उसके खून के धब्बे लगे कपड़े के दो टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। खेत बोने की बात कहकर घर से निकला था.


कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर बिठूर गांव निवासी 42 साल के ओम प्रकाश दिवाकर उर्फ गुड्डू बीते बुधवार की सुबह खाद व बीज लेकर खेत बोने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन जब शाम तक वह वापस घर नहीं पहुंचा तो फैमिली मेंबर्स को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए खोजबीन शुरू की। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात लापता युवक की पत्नी मालती की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार की शाम गांव के श्याम किशोर पाठक के खेत में उसके पहने हुए काही रंग के पैंट व गेंहुआ रंग की टीशर्ट के टुकड़े खून के धब्बे लगे मिलने से सनसनी फैल गई.वहां ग्रामीणों की भी? जमा हो गई।

डॉग स्क्वॉयड टीम आने की भी जानकारी


परिजनों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी भाऊपुर गुरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक छानबीन की.वहीं कोतवाल के एन राय के साथ मौके पर पहुंचे सी ओ राजीव सिरोही ने भी बारीकी से जांच प?ताल कर कोतवाली पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिए.वहीं मौके पर फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड टीम आने की भी जानकारी मिल रही थी।

Posted By: Inextlive